जयपुर. महिला गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग आमने सामने हो गए हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर आरोप लगते हुए (Politics on Rajasthan Dausa Woman Rape Case) कहा कि वो निजी कार्यक्रम में आकर दौसा पीड़िता के नाम पर पॉलिटिकल माइलेज लेना चाह रही हैं. इतना ही नहीं, रेहाना रियाज ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने आयोग और राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.
रेहाना रियाज ने कहा कि मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से लगाए गए आरोपों को गंभीर नहीं मानती हूं, बल्कि उन्हें झूठा आरोप मानती हूं. क्योंकि हमारे पास न आयोग के अध्यक्ष की तरफ से या राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कोई फोन या इंफॉर्मेशन नहीं आई. बिना किसी तरह की इंफॉर्मेशन के हम उन्हें कैसे सहयोग कर सकते हैं. रियाज ने कहा कि राजस्थान में एक परंपरा हमेशा रही है मेहमानों का स्वागत किया जाता है, फिर चाहे वह कोई भी हो. महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर हमें स्वागत करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जानकारी नहीं है तो हम कैसे उनका स्वागत करते? इसके साथ रेहाना रियाज ने कहा कि पॉलीटिकल माइलेज और फुटेज के लिए इस तरह की बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को नहीं करनी चाहिए.
निजी कार्यक्रम का दौराः रेहाना रियाज ने रेखा शर्मा के बयानों पर पलटवार (Rehana Rayaz Counterattacked NCW Chairperson) करते हुए कहा कि हमने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के प्रोग्राम की जानकारी निकाली तो सामने आया कि वो एक निजी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आईं थीं. उनका कोई भी दौसा जाने का कार्यक्रम नहीं था और न ही राज्य महिला आयोग के सदस्यों से मिलने का कोई भी प्रोग्राम था. सिर्फ पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए उन्होंने दौसा जाने का प्रोग्राम बनाया. अगर उन्हें पीड़ित परिवार से मिलाना था तो चाकसू जाते, दौसा में क्या था वहां तो घटना हुई जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
झूठ बोल रहीं राष्ट्रीय अध्यक्षः रेहाना रियाज ने कहा कि महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बयाना दे रही हैं कि उन्होंने मुझे फोन किया लेकिन मैने उनका फोन नहीं उठाया, तो वो झूठ बोल रही हैं. मेरे पास उनका कोई फोन नहीं आया. मेरे फोन की डिटेल निकाल सकते हैं. रियाज ने कहा कि मुझे तो कोई अनजान भी फोन करता है तो में उसके फोन को रिस्पांस करती हूं. उनके इस तरह के गलत बयान की निंदा करते हैं. रियाज ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में वह हमारे लिए बहुत सम्मानित हैं और हम उनका स्वागत करते हैं. लेकिन इस तरह से निजी कार्यक्रम के आना और फिर पॉलिटिकल बयान जारी कर झूठे आरोप लगाना गलत बात है. हमारा कार्यक्रम पहले से ही 1 सप्ताह के लिए अलग-अलग संभाग स्तर पर दौरे करने का था, इसलिए हम उदयपुर थे.
पीड़ित परिवार की मुलाकातः राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने दौसा जिले में आसामाजिक तत्वों की ओर से महिला का अपहरण और गैंगरेप करके मौत के घाट उतारने के मामले में चाकसू पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. रियाज ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है. साथ ही रियाज ने पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश दिए, ताकि दोषियों को उनके अपराध की सजा दिलाई जा सके.
पढ़ें : दौसा में महिला से गैंगरेप और फिर हत्या, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा
पढ़ें : Big News : दौसा में महिला से गैंगरेप और फिर हत्या मामले में आरोपी दो भाई गिरफ्तार...
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष यह लगाए आरोपः राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दौसा दुष्कर्म प्रकरण में पीड़ित परिवार से मिलाने ले जाते समय पुलिस ने उन्हें गुमराह किया. साथ ही जब राज्य महिला आयोग को फोन किया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. उन्होंने कहा था कि प्रदेश की सरकार और राज्य महिला आयोग पीड़िता महिलाओं को इन्साफ नहीं दिला पा रहा है.