ETV Bharat / city

OLX साइबर ठगी से कैसे बदमाश लूट रहे हैं आम-जनता को

साइबर ठगों OLX को अपने ठगी का हथियार बनाया है.ये साइबर ठग भारतीय सेना के जवानों के नाम पर ठगी कर रहें है. सेना के  जवानों पर लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर आम लोगों को लुटतें है ये ठग.

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 2:02 PM IST

साइबर ठग दें रहें है olx पर साइबर ठगी को अंजाम

जयपुर.पिछले कुछ महीनों से साइबर ठगी के अपराध लगातार बढ़ रहें है. साइबर ठगों ने अब इंटरनेट पर पुराने सामानों की खरीद-बिक्री करने वाले ऑनलाइन वेबसाइट OLX को अपने ठगी का हथियार बनाया है. साइबर ठग अब इस वेबसाइट पर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहें है. OLX पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है.

क्या है OLX ?...

OLX ,एक एैसा वेबसाइट है जिस पर इंटरनेट से ऑनलाइन पुराने सामानों को बेचा-खरीदा जाता है. कोई भी साधारण व्यक्ति इस पर अपना अकाउंट बना सकता है. यूजर पुराने सामानों का विज्ञापन डाल सकता है और दूसरे विज्ञापनों को देखकर सामान खरीद सकता है.

पढ़ें-सेना का भूतपूर्व जवान बता कर OLX पर युवक से की रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल सौदे में ठगी

ऐसे देते हैं साइबर ठग OLX ठगी को अंजाम-
साइबर ठग साइबर ठग OLX पर सेना के अधिकारी या जवान के नाम से फर्जी अकाउंट बनाते है. जिस पर ये ठग महंगे-महंगे मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का सस्ते दामों पर विज्ञापन डालते है. अगर कोई व्यक्ति सामान खरीदने की इच्छा जताता है. तब ये ठग उस व्यक्ति से बोलते है कि पहले कुछ राशि एडवांस के रुप में खाते में पेटीएम कर दो . बाकी का पैसा सामान मिलने के बाद देना होगा. इन ठगों के झांसे में आकर लोग बड़ी आसानी से बताई गई राशि पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं. इसके बाद ये ठग सामान देने के लिए किसी स्थान पर पीड़ित को बुलाते है. जब पीड़ित वहां पहुंचता है तो उसे कोई भी नहीं मिलता है.साथ ही जब वह सामान बेचने वाले व्यक्ति को फोन करता है, तो उसका मोबाइल फोन भी बंद आता है. इस प्रकार ये ठग OLX पर साइवर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

साइबर ठग दें रहें है olx पर साइबर ठगी को अंजाम

कई बार ये ठग तबादले का बहाना बनाते है. विज्ञापन देख कर उनसे संपर्क पर उनका कहना होती है, आप पैसे पेटीएम से भेज दो हम सामान कूरियर कर देंगे. या फिर कूरियर के पैसे मांगते है.कुछ मामलों में ये भी सामने आया है कि ये ठग खुद की या अपने घर वालों की बिमारी का बहाना करते हैं और पहले पैसे मांगते है.

पढ़ें.-OLX पर सेना के जवान बन लूटा जा रहा है जनता को...जयपुर में एक महीने में साइबर क्राइम की 14 वारदात

भारतीय सेना के लिए जनता की भावनाओं का फायदा उठा रहें है ठग-

ये साइबर ठग भारतीय सेना के जवानों के नाम पर ठगी कर रहें है. भारतीय सेना से जुड़े हुए लोगों की पहचान और आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहें है. ये ठग अपने आप को सेना का जवान या सेना से जुड़ा बता कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. OLX पर ये ठग सेना के जवान के रुप में अपना अकाउंट बनाते है. ये ठग देश के सेना के लिए जनता की भावनाओं का फायदा उठा रहें है. आमतौर पर सेना के जवानों पर लोगों को विश्वास होता है.ये ठग उसी का फायदा उठाकर आम लोगों को लुटतें है.

जयपुर.पिछले कुछ महीनों से साइबर ठगी के अपराध लगातार बढ़ रहें है. साइबर ठगों ने अब इंटरनेट पर पुराने सामानों की खरीद-बिक्री करने वाले ऑनलाइन वेबसाइट OLX को अपने ठगी का हथियार बनाया है. साइबर ठग अब इस वेबसाइट पर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहें है. OLX पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है.

क्या है OLX ?...

OLX ,एक एैसा वेबसाइट है जिस पर इंटरनेट से ऑनलाइन पुराने सामानों को बेचा-खरीदा जाता है. कोई भी साधारण व्यक्ति इस पर अपना अकाउंट बना सकता है. यूजर पुराने सामानों का विज्ञापन डाल सकता है और दूसरे विज्ञापनों को देखकर सामान खरीद सकता है.

पढ़ें-सेना का भूतपूर्व जवान बता कर OLX पर युवक से की रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल सौदे में ठगी

ऐसे देते हैं साइबर ठग OLX ठगी को अंजाम-
साइबर ठग साइबर ठग OLX पर सेना के अधिकारी या जवान के नाम से फर्जी अकाउंट बनाते है. जिस पर ये ठग महंगे-महंगे मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का सस्ते दामों पर विज्ञापन डालते है. अगर कोई व्यक्ति सामान खरीदने की इच्छा जताता है. तब ये ठग उस व्यक्ति से बोलते है कि पहले कुछ राशि एडवांस के रुप में खाते में पेटीएम कर दो . बाकी का पैसा सामान मिलने के बाद देना होगा. इन ठगों के झांसे में आकर लोग बड़ी आसानी से बताई गई राशि पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं. इसके बाद ये ठग सामान देने के लिए किसी स्थान पर पीड़ित को बुलाते है. जब पीड़ित वहां पहुंचता है तो उसे कोई भी नहीं मिलता है.साथ ही जब वह सामान बेचने वाले व्यक्ति को फोन करता है, तो उसका मोबाइल फोन भी बंद आता है. इस प्रकार ये ठग OLX पर साइवर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

साइबर ठग दें रहें है olx पर साइबर ठगी को अंजाम

कई बार ये ठग तबादले का बहाना बनाते है. विज्ञापन देख कर उनसे संपर्क पर उनका कहना होती है, आप पैसे पेटीएम से भेज दो हम सामान कूरियर कर देंगे. या फिर कूरियर के पैसे मांगते है.कुछ मामलों में ये भी सामने आया है कि ये ठग खुद की या अपने घर वालों की बिमारी का बहाना करते हैं और पहले पैसे मांगते है.

पढ़ें.-OLX पर सेना के जवान बन लूटा जा रहा है जनता को...जयपुर में एक महीने में साइबर क्राइम की 14 वारदात

भारतीय सेना के लिए जनता की भावनाओं का फायदा उठा रहें है ठग-

ये साइबर ठग भारतीय सेना के जवानों के नाम पर ठगी कर रहें है. भारतीय सेना से जुड़े हुए लोगों की पहचान और आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहें है. ये ठग अपने आप को सेना का जवान या सेना से जुड़ा बता कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. OLX पर ये ठग सेना के जवान के रुप में अपना अकाउंट बनाते है. ये ठग देश के सेना के लिए जनता की भावनाओं का फायदा उठा रहें है. आमतौर पर सेना के जवानों पर लोगों को विश्वास होता है.ये ठग उसी का फायदा उठाकर आम लोगों को लुटतें है.

Intro:Body:

u8huihjuijio


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.