जयपुर. राजधानी जयपुर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत की ओर से परकोटे में लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करके दूसरे क्षेत्रों में लोगों की जाने की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. जिस पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों को फटकार लगाई.
ईटीवी भारत ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था कि रामगंज से कोरोना संक्रमित लोग महा कर्फ्यू को तोड़कर दूसरे क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं और वहां पर कोरोना का संक्रमण फैला रहे हैं. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन में आया है और परकोटे के अंदर कर्फ्यू को सख्त करते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है.
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया की राजधानी जयपुर में परकोटे में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे का कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके तहत परकोटे की किसी भी गली से कोई बाहर ना निकल सके इसके लिए पहला घेरा.
वहीं मुख्य मार्ग तक कोई व्यक्ति ना पहुंच सके इसके लिए दूसरा घेरा और चारदीवारी से बाहर कोई ना निकल सके इसके लिए तीसरा सुरक्षा घेरा अब कर्फ्यू में लगाया गया है. इसके साथ ही कर्फ्यू की पालना सख्ती के साथ की जा सके इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी परकोटे में तैनात किया गया है. वहीं, RAC की 4 कंपनियां कर्फ्यू की पालना सख्ती के साथ कराने के लिए परकोटे में लगाई गई है.
महा कर्फ्यू तोड़ने वालों पर FIR
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया की कर्फ्यू का उल्लंघन कर दूसरे क्षेत्रों में पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं. रामगंज से जो 2 युवतियां मुरलीपुरा पहुंची थी और कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी उनके खिलाफ भी राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज की जा चुकी है.
इसके साथ ही लांबा ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि किसी भी व्यक्ति ने लॉक डाउन, कर्फ्यू या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ अब जयपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.