जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, विद्याधर नगर और भट्टा बस्ती थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
जवाहर सर्किल थाना इलाके में रेलवे क्वार्टर नंबर 21 से 28, जवाहर नगर थाना इलाके में टीला नंबर 7 ए सरस्वती सेकेंडरी बाल विद्यालय जवाहर नगर वाली गली, विद्याधर नगर थाना इलाके में शोभा ब्यूटी पार्लर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदंबा कॉलोनी और भट्टा बस्ती थाना इलाके में किशनबाग कच्ची बस्ती औऱ पशुपतिनाथ कॉलोनी के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
ये पढ़ें: 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें..
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. राजधानी जयपुर में करीब 39 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
ये पढ़ें: पंडित, पुरोहितों की आर्थिक मदद के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया अभियान
जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, रामनगरिया, बस्सी,जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, प्रताप नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, भांकरोटा, करधनी, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा और ज्योति नगर थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.