ETV Bharat / city

कोविड-19 अस्पताल RUHS में मरीजों को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा - ruhs latest news

प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में जल्द ही मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भंडारी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है.

ruhs latest news,  ct scan facility for corona patient
RUHS में मरीजों को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल आरयूएचएस (RUHS) से एक अच्छी खबर सामने आई है. अस्पताल में आखिरकार अब कोरोना मरीजों को जल्द ही सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेंगी. इसको लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भंडारी ने शुक्रवार को घोषणा भी कर दी है. जिसके तहत अब इस अस्पताल में मरीजों को जल्द ही सीटी स्कैन जांच की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

RUHS में मरीजों को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

पढ़ें: बीकानेर: कलेक्टर नमित मेहता और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में रोजाना दर्जनों ऐसे मरीज आते हैं, जिनकी हालात गंभीर होती है. लेकिन उनका सीटी स्कैन नहीं हुआ होता और ना ही अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा है. लेकिन अब जाकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने घोषणा कर दी है. जिसके बाद संभवत अगले एक पखवाड़े में अस्पताल में सीटी स्कैन की सेवा शुरू हो सकती है. जिसके बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

बता दें कि, प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि कोरोना मरीजों के लिए अहम मानी जाने वाली सीटी स्कैन जांच सुविधा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जांच के लिए मरीजों को एसएमएस या दूसरे अस्पतालों में भेजना पड़ता है. जबकि इसको लेकर मेडिकल प्रशासन ने कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए. लेकिन अब जाकर कोविड अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगेगी, जिससे दर-दर भटक रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल आरयूएचएस (RUHS) से एक अच्छी खबर सामने आई है. अस्पताल में आखिरकार अब कोरोना मरीजों को जल्द ही सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेंगी. इसको लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भंडारी ने शुक्रवार को घोषणा भी कर दी है. जिसके तहत अब इस अस्पताल में मरीजों को जल्द ही सीटी स्कैन जांच की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

RUHS में मरीजों को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

पढ़ें: बीकानेर: कलेक्टर नमित मेहता और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में रोजाना दर्जनों ऐसे मरीज आते हैं, जिनकी हालात गंभीर होती है. लेकिन उनका सीटी स्कैन नहीं हुआ होता और ना ही अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा है. लेकिन अब जाकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने घोषणा कर दी है. जिसके बाद संभवत अगले एक पखवाड़े में अस्पताल में सीटी स्कैन की सेवा शुरू हो सकती है. जिसके बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

बता दें कि, प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि कोरोना मरीजों के लिए अहम मानी जाने वाली सीटी स्कैन जांच सुविधा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जांच के लिए मरीजों को एसएमएस या दूसरे अस्पतालों में भेजना पड़ता है. जबकि इसको लेकर मेडिकल प्रशासन ने कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए. लेकिन अब जाकर कोविड अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगेगी, जिससे दर-दर भटक रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.