जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच अब प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी इसकी चपेट में आने लगा है. पिछले दिनों प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के पॉजिटिव आने के बाद अब जयपुर शहर से आने वाले BJP के निवर्तमान पार्षद भवानी सिंह राजावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पार्षद भवानी सिंह राजावत की शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजावत का लगातार भाजपा मुख्यालय में आना-जाना लगा रहता है. यही कारण है कि पार्टी मुख्यालय में आने वाले BJP नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी अब परेशान हैं. खास तौर पर वो पदाधिकारी और नेता परेशान हैं, जो पिछले दिनों राजावत से संपर्क में आए थे.
यह भी पढ़ें. हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे दो पत्र, जानिए क्यों
दरअसल, वे बुधवार को ही प्रदेश भाजपा मुख्यालय में नजर आए थे. उस दौरान वो पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ता और पत्रकारों से भी संपर्क में आए. बुधवार को ही राजावत ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी और शुक्रवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. वहीं भवानी सिंह राजावत ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी एहतियात बरतने का निवेदन किया है.