जयपुर. गले के कैंसर पीड़ित मरीजों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है. कोविड में अगर गले में इंफेक्शन होता है, तो इन परिस्थितियों में गले के कैंसर से ग्रस्त मरीजों के लिए ज्यादा समस्या खड़ी हो सकती है. संक्रमण से बचने के लिए कैंसर मरीज क्या सावधानी बरत सकते हैं और किस तरह बीमारी से लड़ने के लिए थ्रोट कैंसर के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए. इसको लेकर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय गूगलिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
डॉ. संजय गूगलिया ने बताया कि कैंसर रोगियों का इम्युनिटी सिस्टम काफी कमजोर होता है. कैंसर की वजह से मरीजों में काफी वीकनेस रहती है. ऐसे में कैंसर मरीजों के लिए घातक संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है. अभी जिस तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. उसको देखते हुए कैंसर मरीजों के लिए ज्यादा घातक संभावनाएं हैं.
कैंसर मरीज कोविड इंफेक्शन के लिए बहुत ही ससेक्टेबल होते हैं. कैंसर मरीजों में होने वाला कोरोना संक्रमण विकराल होता है. कैंसर मरीजों में कोरोना लंस को जल्दी संक्रमित करता है और काफी तेजी से फैलता है. कैंसर मरीज और अन्य रोगियों के लिए सबसे ज्यादा एहतियात बरतना जरूरी है. सबसे पहले कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें. मास्क लगाए और सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. इन सभी बातों का सभी लोगों को पालन करना अनिवार्य है. वैक्सीन का प्रयोग करके कोरोना से होने वाले घातक प्रभावों को कम कर सकते हैं. कैंसर रोगियों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए. इसके साथ ही कैंसर मरीजों को चाहिए कि वह पब्लिक प्लेस से डिस्टेंसिंग बनाए रखें. अपने फेस को पूरी तरह से कवर करके रखें. यह सभी बातें महत्वपूर्ण हैं.
पढ़ें : दौसा में चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने बचाई जान, CCTV में कैद हुई ये घटना
कोरोना संक्रमित होने पर सांस और ऑक्सीजन की तकलीफ हो जाती है...
डॉक्टर संजय गूगलिया के मुताबिक कैंसर पेशेंट के लिए कोरोना ज्यादा घातक होता है, क्योंकि उनकी इम्युनिटी पावर कम रहती है. ऐसे में कैंसर मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. ज्यादातर गले के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए ज्यादा खतरा है, क्योंकि कोरोना संक्रमित होने पर सांस और ऑक्सीजन की तकलीफ हो जाती है. ऐसे में गले के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए ज्यादा घातक संभावनाएं हैं.
मरीज इन बातों का रखें ध्यान
- मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे.
- सैनिटाइजर का उपयोग करें.
- डाइट का विशेष रूप से ध्यान रखें, पोस्टिक आहार लें
- डॉक्टर की सलाह लेकर जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करवाएं
- चिकित्सक की सलाह से ही समय पर दवाई लें
- कोरोना गाइडलाइन की पालना करें और विशेष सावधानी बरतें
कैंसर रोगी ये करने से बचें
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं.
- बिना मास्क बाहर नहीं निकलें.
- अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- सेल्फ मेडिकेशन नहीं करें.
- कोविड के लक्षण आते ही चिकित्सक की सलाह लें.