ETV Bharat / city

SPECIAL: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जयपुर के युवाओं ने बनाया Contactless Attendance System

कोरोना संक्रमण के काल में अब धीरे-धीरे ऑफिसों में काम शुरू हो चुका है. ऐसे में बायोमेट्रिक सिस्टम से अंटेडेंस पर रोक लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर के कुछ युवाओं ने ऐसा गैजेट ईजाद किया है, जो Contactless Attendance System पर काम करता है.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
युवाओं ने बनाया Contactless Attendance System
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:15 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है. कोरोना वॉरियर्स इस जंग में जरूरतमंदों के भी मददगार बने हुए हैं. वहीं अब लॉकडाउन में शिथिलता बरतने के बाद प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में 33% कर्मचारियों के साथ काम शुरू हुआ है लेकिन बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर रोक लगने के चलते इन कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. जिसका सॉल्यूशन जयपुर के कुछ युवाओं ने निकाला है. उन्होंने ना सिर्फ अटेंडेंस सिस्टम बल्कि टेंपरेचर और मास्क को डिटेक्ट कर उपस्थिति लगाने का सिस्टम डेवलप किया है. जिसे उन्हें नाम दिया है गोकोना.

टेक्नोलॉजी से कोरोना को मात दने की तैयारी

अब कंपनीज और विभिन्न संस्थानों में कर्मचारियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. वहीं अधिकतर संस्थानों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया हुआ है. जहां कर्मचारी अपने थंब इंप्रेशन या कार्ड इंप्रेशन से अटेंडेंस लगाते हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ये थंब इंप्रेशन और कार्ड कोरोना वायरस को न्योता दे सकते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से एंप्लाइज को बचाने के लिए जयपुर के अंकुश, अध्ययन और उनकी टीम ने मिलकर गोकोना गैजेट तैयार किया है. ये गैजेट Contactless Attendance System पर काम करता है. जिसमें Artifical Intelligence और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये गैजेट फेस रिकॉग्नाइज करने के साथ-साथ टेंपरेचर थ्रेसहोल्ड से ज्यादा तो नहीं ये भी बताता है. साथ ही ये कर्मचारी के मास्क को भी डिटेक्ट करता है.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
गैजेट फेस रिकॉग्नाइज के साथ मास्क को भी करता है डिटेक्ट

इस गैजेट में तीन सेंसर का इस्तेमाल किए गए हैं-

  1. थर्मल सेंसर- जो कर्मचारी के तापमान को मापने का काम करेगा
  2. डेप्थ सेंसर- जो एक से अधिक कर्मचारियों के गैजेट के सामने आने की स्थिति में आगे खड़े कर्मचारी को ही नोटिस करेगा
  3. लाइट एंड डार्क सेंसर- जिससे लाइट का इफेक्ट ना पड़े

कर्मचारियों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसके तीन वेरिएंट बनाए गए हैं. जिसकी मार्केट प्राइस 75 हजार से 1 लाख 25 हजार रुपए तक रहेगी.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
Gocona से अटेंडेंस लगाता कर्मचारी

यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना जांच में जोधपुर ने दुनिया के कई बड़े देशों को इस फॉर्मूले के आधार पर पछाड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

क्या है और कैसे काम करता है गोकोना

  • गोकोना व्यक्ति के शरीर का तापमान थर्मल इमेजिंग के माध्यम से बिना छुए शीघ्र बताता है.
  • गोकोना में वर्बल वार्निंग विथ सिग्नल सिस्टम है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के शरीर का तापमान अगर असाधारण हो तो वह वर्बल वार्निंग देता है.
  • यदि किसी व्यक्ति ने मास्क पहना है तो गोकोना ये भी डिटेक्ट कर सकता है.
  • साथ ही गोकोना अटेंडेंस के सभी पहलू को सहयोग करता है- जैसे ओवरटाइम, अनुपस्थिति या हाफ डे.
  • गोकोना ऑफिस में काम कर रहे सभी कर्मचारियों की रियल टाइम आईडी चेक करता है और इस पर मॉनिटरिंग भी करता है.
  • ये एक टच फ्री सेफ एंड फास्ट सिक्योरिटी सिस्टम है, जो कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में मददगार है.
    Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
    ये कर्मचारी के तापमान को भी करता है डिटेक्ट

यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी बोले, "जल्दी ठीक होकर ड्यूटी पर लौटना चाहते हैं"

बहरहाल, गोकोना वाकई भविष्य की दरकार है. ये गैजेट उन संस्थानों और वहां कार्यरत HR के लिए सहूलियत भरा हो सकता है, जहां कोरोना संक्रमण काल में कर्मचारियों का पहुंचना शुरू भी हो गया है. कोरोना से जंग लड़ने और जीतने के लिए इस तरह के गैजेट वाकई मददगार साबित हो सकते हैं.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
ऑफिस को कोरोना फ्री रखेगा ये गैजेट

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है. कोरोना वॉरियर्स इस जंग में जरूरतमंदों के भी मददगार बने हुए हैं. वहीं अब लॉकडाउन में शिथिलता बरतने के बाद प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में 33% कर्मचारियों के साथ काम शुरू हुआ है लेकिन बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर रोक लगने के चलते इन कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. जिसका सॉल्यूशन जयपुर के कुछ युवाओं ने निकाला है. उन्होंने ना सिर्फ अटेंडेंस सिस्टम बल्कि टेंपरेचर और मास्क को डिटेक्ट कर उपस्थिति लगाने का सिस्टम डेवलप किया है. जिसे उन्हें नाम दिया है गोकोना.

टेक्नोलॉजी से कोरोना को मात दने की तैयारी

अब कंपनीज और विभिन्न संस्थानों में कर्मचारियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. वहीं अधिकतर संस्थानों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया हुआ है. जहां कर्मचारी अपने थंब इंप्रेशन या कार्ड इंप्रेशन से अटेंडेंस लगाते हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ये थंब इंप्रेशन और कार्ड कोरोना वायरस को न्योता दे सकते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से एंप्लाइज को बचाने के लिए जयपुर के अंकुश, अध्ययन और उनकी टीम ने मिलकर गोकोना गैजेट तैयार किया है. ये गैजेट Contactless Attendance System पर काम करता है. जिसमें Artifical Intelligence और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये गैजेट फेस रिकॉग्नाइज करने के साथ-साथ टेंपरेचर थ्रेसहोल्ड से ज्यादा तो नहीं ये भी बताता है. साथ ही ये कर्मचारी के मास्क को भी डिटेक्ट करता है.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
गैजेट फेस रिकॉग्नाइज के साथ मास्क को भी करता है डिटेक्ट

इस गैजेट में तीन सेंसर का इस्तेमाल किए गए हैं-

  1. थर्मल सेंसर- जो कर्मचारी के तापमान को मापने का काम करेगा
  2. डेप्थ सेंसर- जो एक से अधिक कर्मचारियों के गैजेट के सामने आने की स्थिति में आगे खड़े कर्मचारी को ही नोटिस करेगा
  3. लाइट एंड डार्क सेंसर- जिससे लाइट का इफेक्ट ना पड़े

कर्मचारियों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसके तीन वेरिएंट बनाए गए हैं. जिसकी मार्केट प्राइस 75 हजार से 1 लाख 25 हजार रुपए तक रहेगी.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
Gocona से अटेंडेंस लगाता कर्मचारी

यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना जांच में जोधपुर ने दुनिया के कई बड़े देशों को इस फॉर्मूले के आधार पर पछाड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

क्या है और कैसे काम करता है गोकोना

  • गोकोना व्यक्ति के शरीर का तापमान थर्मल इमेजिंग के माध्यम से बिना छुए शीघ्र बताता है.
  • गोकोना में वर्बल वार्निंग विथ सिग्नल सिस्टम है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के शरीर का तापमान अगर असाधारण हो तो वह वर्बल वार्निंग देता है.
  • यदि किसी व्यक्ति ने मास्क पहना है तो गोकोना ये भी डिटेक्ट कर सकता है.
  • साथ ही गोकोना अटेंडेंस के सभी पहलू को सहयोग करता है- जैसे ओवरटाइम, अनुपस्थिति या हाफ डे.
  • गोकोना ऑफिस में काम कर रहे सभी कर्मचारियों की रियल टाइम आईडी चेक करता है और इस पर मॉनिटरिंग भी करता है.
  • ये एक टच फ्री सेफ एंड फास्ट सिक्योरिटी सिस्टम है, जो कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में मददगार है.
    Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
    ये कर्मचारी के तापमान को भी करता है डिटेक्ट

यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी बोले, "जल्दी ठीक होकर ड्यूटी पर लौटना चाहते हैं"

बहरहाल, गोकोना वाकई भविष्य की दरकार है. ये गैजेट उन संस्थानों और वहां कार्यरत HR के लिए सहूलियत भरा हो सकता है, जहां कोरोना संक्रमण काल में कर्मचारियों का पहुंचना शुरू भी हो गया है. कोरोना से जंग लड़ने और जीतने के लिए इस तरह के गैजेट वाकई मददगार साबित हो सकते हैं.

Contactless Attendance System, जयपुर न्यूज
ऑफिस को कोरोना फ्री रखेगा ये गैजेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.