ईद-उल-जुहा पर कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ही नमाज अदा की. इसके बाद विधायकों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दिया, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नहीं कोई गले नहीं मिले. वहीं ईद के अवसर पर मंत्री साले मोहम्मद ने अन्य विधायकों के लिए दावत भी रखी है.
जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर से अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ रिसोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन अगस्त का महीना त्योहारों का महीना है. लेकिन इन विधायकों के पांच सितारा होटल में रहने के बावजूद भी फीके इनके लिए त्योहार फीके हैं. कारण है त्योहार पर विधायकों का अपनी विधानसभा और परिवार के बीच नहीं होना. इसी बीच आज ईद-उल-जुहा है. ऐसे में कांग्रेस के 9 मुस्लिम विधायक आज के दिन अपने परिवार और विधानसभा के लोगों को मिस कर रहे हैं. हालांकि विधायकों के लिए कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई है.
पार्टी के 9 मुस्लिम विधायकों ने आज सुबह 9 बजे ईद उल अजहा की नमाज होटल सूर्यगढ़ में ही अदा कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और प्रदेश और देश में सुख शांति और खुशहाली की दुआ की. हालांकि इस दौरान मुस्लिम विधायकों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और अन्य विधायक भी उन्हें मुबारकबाद देते दिखाई दिए. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते विधायक ईद के अवसर पर गले नहीं मिले.
यह भी पढे़ं : राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज
मंत्री साले मोहम्मद की ओर से आज लंच और डिनर रखा जाएगा. विधायकों के लिए ईद-उल-जुहा के मौके पर कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर के कद्दावर अल्पसंख्यक नेता साले मोहम्मद आज विधायकों को लजीज पकवानों की दावत देंगे. कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद की ओर से दी जा रही दावत में विधायकों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरीके के पकवान शामिल किए गए हैं.