ETV Bharat / city

पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली और अवैध खनन की कई शिकायतें सीएम से कीं, लेकिन कुछ नहीं हुआ: वाजिब अली

विधायक वाजिब अली बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं और सरकार पर कई बार सवाल (Wajib ali target gehlot government) खड़े कर चुके हैं. अब उन्होंने पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली और अवैध खनन को लेकर कहा है कि कई बार शिकायत सीएम से भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Wajib ali target gehlot government
वाजिब अली का सरकार पर हमला
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 3:46 PM IST

जयपुर. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली को लेकर कहा जा रहा है कि वह सरकार को समर्थन देने के बावजूद कोई पद नहीं मिलने से नाराज हैं. वैसे भी अफसरशाही पर वाजिब अली लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. आज एक बार फिर उन्होंने सरकार (Wajib ali target gehlot government) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अफसरशाही में कमजोरी के चलते सरकार जनता तक जो जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना चाहती है, वह सही से नहीं पहुंचा पा रही है.

उन्होंने खुद अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और अवैध खनन की बहुत शिकायतें थीं. यहां तक कि मैंने खुद मुख्यमंत्री को इसे लेकर पत्र लिखा लेकिन पता नहीं वह चीजें कहां चली जाती हैं. वहीं खुद को कोई पद नहीं दिए जाने पर वाजिब अली ने व्यंग कसते हुए कहा कि पद देने वालों की भी नजरें बहुत बड़ी होती हैं. उन्हें पार्टी में संतुलन बनाना पड़ता है. जो उन्हें योग्य लगे उनको एडजस्ट कर दिया गया. हम तो जनता के ट्रस्टी हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और यही हमारा कर्तव्य है.

वाजिब अली का सरकार पर हमला

पढ़ें. Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

उदयपुर की बाड़ेबंदी से दूरी बनाए जाने के सवाल पर वाजिब अली ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बाडे़बंदी में चले जाएंगे लेकिन वोट तो 10 तारीख को डालना है. वह कहीं से भी डाल देंगे उसमें तो कोई दिक्कत नहीं. उधर, ईडी के नोटिस को लेकर वाजिब अली ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. उनका तो व्यापार ही ऑस्ट्रेलिया में है फिर भी अगर कोई एजेंसी मुझसे कोई बात पूछेगी तो मैं सम्मान के साथ उन्हें पूरी जानकारी दूंगा.

जयपुर. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली को लेकर कहा जा रहा है कि वह सरकार को समर्थन देने के बावजूद कोई पद नहीं मिलने से नाराज हैं. वैसे भी अफसरशाही पर वाजिब अली लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. आज एक बार फिर उन्होंने सरकार (Wajib ali target gehlot government) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अफसरशाही में कमजोरी के चलते सरकार जनता तक जो जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना चाहती है, वह सही से नहीं पहुंचा पा रही है.

उन्होंने खुद अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और अवैध खनन की बहुत शिकायतें थीं. यहां तक कि मैंने खुद मुख्यमंत्री को इसे लेकर पत्र लिखा लेकिन पता नहीं वह चीजें कहां चली जाती हैं. वहीं खुद को कोई पद नहीं दिए जाने पर वाजिब अली ने व्यंग कसते हुए कहा कि पद देने वालों की भी नजरें बहुत बड़ी होती हैं. उन्हें पार्टी में संतुलन बनाना पड़ता है. जो उन्हें योग्य लगे उनको एडजस्ट कर दिया गया. हम तो जनता के ट्रस्टी हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और यही हमारा कर्तव्य है.

वाजिब अली का सरकार पर हमला

पढ़ें. Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

उदयपुर की बाड़ेबंदी से दूरी बनाए जाने के सवाल पर वाजिब अली ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बाडे़बंदी में चले जाएंगे लेकिन वोट तो 10 तारीख को डालना है. वह कहीं से भी डाल देंगे उसमें तो कोई दिक्कत नहीं. उधर, ईडी के नोटिस को लेकर वाजिब अली ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. उनका तो व्यापार ही ऑस्ट्रेलिया में है फिर भी अगर कोई एजेंसी मुझसे कोई बात पूछेगी तो मैं सम्मान के साथ उन्हें पूरी जानकारी दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.