जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली की तैयारियां (Congress Mega Rally 2021) अब अंतिम चरण में हैं. रैली के लिए शुक्रवार से कांग्रेस के दिग्गजों का जयपुर में जुटना शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी जयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे नेता शनिवार दोपहर पहुंचेंगे.
महंगाई हटाओ रैली को सफल बनाने के लिए (Congress Mehangai Hatao Rally) कांग्रेस के आला नेता हर तैयारी पर निगाह बनाए हुए हैं. रैली की तैयारियां विद्याधर नगर स्टेडियम में जोर-शोर से जारी है. रैली स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम दो मंच तैयार कर लिए गए हैं. लेकिन रैली स्थल और जयपुर शहर में जिस तरीके से राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स (Rahul Gandhi Jaipur Hoarding) दिखाई दे रहे हैं, उससे ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि रैली के जरिए राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग (Rahul Gandhi Relaunching) होने जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में ही हुए चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पहली बार पार्टी में उपाध्यक्ष बनाया गया था.
सोनिया गांधी हरियाणा चुनाव के बाद पहली बार किसी रैली को करेगी संबोधित...
राजधानी जयपुर में होने वाली रैली के जरिए करीब 2 साल बाद (Sonia Gandhi Rally after Two Years) सोनिया गांधी भी किसी सार्वजनिक रैली को संबोधित करती हुई दिखाई देंगी. इससे पहले आखिरी बार सोनिया गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 2 साल पहले प्रचार करती हुई नजर आई थीं. इस रैली के जरिए सोनिया गांधी कांग्रेस के G-23 को भी यह मैसेज देना चाहेगी कि कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष वही हैं. उन्हीं के नेतृत्व में आने वाले चुनाव होंगे.
अलग-अलग राज्यों के लिए दी गई जिम्मेदारी...
अलग-अलग राज्यों से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है. रुपेश कांत व्यास को अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम और बिहार के नेताओं के आतिथ्य की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार से करीब 1000 कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. इसी तरीके से कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज को छत्तीसगढ़, गोवा और गुजरात का जिम्मा दिया गया है. गुजरात से 3000 नेताओं के जयपुर आने का कार्यक्रम है. वहीं, सुनील परवानी को कर्नाटक और केरल का जिम्मा सौंपा है, जहां से 1000 कार्यकर्ता पहुंचेंगे. वहीं, सुरेश चौधरी को हरियाणा का जिम्मा दिया गया है, जहां से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश का जिम्मा पंकज जैन को सौंपा गया है, जहां से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान आएंगे. इसी तरीके से महाराष्ट्र की जिम्मेदारी रवि मीणा को सौंपी गई है, जहां से 5000 कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे.
दिनभर चला रैली की तैयारियों का दौर...
12 दिसंबर को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए दिन भर तैयारियों का दौर चला. महिला कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक की गई. रैली जयपुर में हो रही है, ऐसे में जयपुर देहात के जिला अध्यक्ष मंत्री राजेंद्र यादव और जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लाने को लेकर बैठक की.