जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते अस्पताल ऑक्सीजन और जरूरी इंतजामों से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कई लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर किराये पर देकर कमाई का गोरख धंधा शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए दिन-रात जद्दोजहद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें इसके लिए भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. ऐसे में सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अनूठी पहल करते हुए ऑक्सीजन के सिलेंडर इकट्ठे कर लोगों को फ्री में उपलब्ध कराने शुरू किये हैं.
पढ़ें: रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप आज देर रात पहुंचेगी जयपुर
पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बंद पड़ी फैक्ट्रियों और वेल्डिंग की दुकानों के मालिकों से संपर्क किया और उनके यहां बेकार पड़े ऑक्सीजन सिलेंडर को इकट्ठा किया. यह सिलेंडर कांग्रेस कार्यकर्ताओं उन जरूरतमंद लोगों को फ्री में मुहैया करवा रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है और वह घर पर ही इलाज ले रहे हैं. जब मरीज ठीक हो जाता है तो सिलेंडर किसी और जरूरतमंद को उपलब्ध करवा दिया जाता है.
पुष्पेंद्र भारद्वाज की इस पहल से कई लोगों को महामारी के इस विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के चलते आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता ने अपील की है कि जिन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए वह उनसे संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं और जब उनकी जरूरत समाप्त हो जाए तो उन्हें वापस लौटा दें ताकि किसी अन्य मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके.