जयपुर. गुजरात के कांग्रेस विधायक जयपुर के शिव विलास में रुके हुए हैं. विधायक दल की बैठक करने के लिए मंगलवार को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक बीके हरिप्रसाद और रजनी पाटिल के साथ ही गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
वहीं, इनके साथ ही दोनों राज्यसभा के लिए बनाए गए उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी के साथ ही गुजरात नेता प्रतिपक्ष परेश दमानिया, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा एक साथ जयपुर एयरपोर्ट पर रवाना हुए हैं. बताया जा रहा है कि 5 से 6 विधायक भी इन नेताओं के साथ निकले हैं. हालांकि, यह विधायक इन नेताओं के साथ जाएंगे या फिर इन्हें एयरपोर्ट छोड़कर वापस लौटेंगे इसके बारे में अभी साफ नहीं है.
पढ़ें- NCP, BTP से बात हुई है, बीजेपी के नाराज नेता भी हमारे संपर्क में: अमित चावड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे और सोनिया गांधी को मंगलवार को हुई बैठक में जो प्रस्ताव पास हुआ है उस प्रस्ताव के बारे में अवगत कराएंगे. जिसके बाद दिल्ली में ही यह तय होगा कि कांग्रेस पार्टी राज्यसभा के लिए 2 उम्मीदवार उतारेगी या फिर एक.
वहीं, बांकी सभी विधायक अभी शिव विलास में मौजूद है. मंगलवार सुबह हुई गुजरात कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास किया गया कि राज्यसभा को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी जो निर्णय लेगी वही सब को मान्य होगा.