जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर अब कांग्रेस भी अपना मास बेस कैडर तैयार कर रही है. कांग्रेस इन कार्यकर्ताओं को प्रेरक के तौर पर तैयार कर रही है. बता दें कि पहले इन प्रेरकों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ट्रेनिंग टीम की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद यह सभी प्रेरक जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे और अपनी टीम तैयार करेंगे. जिससे कि भाजपा की ओर से तैयार किए जा रहे हमलों का जवाब दिया जा सके.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को एआईसीसी ट्रेनिंग विभाग के इंचार्ज सचिन राव और सचिव महेंद्र जोशी ने करीब 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इंटरव्यू लिए. बता दें कि इनमें से उन लोगों को सेलेक्ट किया जाएगा जो पार्टी की रीति-नीति से भलीभांति वाकिफ हैं और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे सकते हैं. वहीं, ट्रेनिंग देने वाले कार्यकर्ताओं की मुख्य रूप से 40 साल तक की उम्र रखी जाएगी.
पढ़ें- कोटा में नवजातों की मौत पर CM गहलोत के बयान पर क्या बोल गए डिप्टी सीएम सचिन पायलट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम चलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से नए लोगों को तैयार किया जाएगा, जो लोगों में जागरूकता तो फैलाएंगे ही, साथ ही पार्टी की रीति-नीति से भी लोगों को अवगत कराएंगे.