जयपुर. प्रदेश की राजधानी इन दिनों सियासी केंद्र का पर्यटन बन गया है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों के जयपुर भ्रमण के बाद अब गुजरात कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर लाया गया है. दरअसल 26 मार्च को राज्यसभा का चुनाव है, लिहाजा तोड़फोड़ और क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस ने अपने गुजरात विधायकों को भी जयपुर शिफ्ट कर दिया है. इसी बीच रविवार की शाम दिल्ली से जयपुर पहुंचे राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने भाजपा पर तीखा जुबानी तीर छोड़ा है.
उन्होंने कहा है कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है. ये लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. इसीलिए विधायकों को जयपुर लाया गया हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट के अंदर हमारे नंबर पूरे होंगे और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य नेता इसी में जुटे हुए हैं. वहीं गुजरात कांग्रेस विधायकों के जयपुर आने को लेकर कहा कि कुछ विधायक आए हैं, उनसे वो जल्द ही मुलाकात करेंगे.
पढ़ें- कट्टा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है और जिस प्रकार से लोकतंत्र को ताक पर रखकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही कहा कि इससे लोकतंत्र को जो धक्का लगेगा, वो पूरे देश की राजनीतिक डेमोक्रेसी को इफेक्ट करेगा, जो आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है.