ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार ने किए किसानों के कर्ज माफ, किसानों के जमीन की कुर्की केंद्र के अधीन बैंक निकालती है: गहलोत - Ashok Gehlot latest news

सीएम अशोक गहलोत ने कहा (CM Ashok Gehlot on farmer loan waiver) कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के किसानों के कर्ज माफ कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश के लोगों को झूठ बोलते हैं लेकिन अब वह एक्सपोज होते जा रहे हैं.

CM Ashok Gehlot on Farmer loan
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 10:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 5 एकड़ तक की जमीन वाले किसानों की जमीन को कुर्क नहीं किए जाने के बिल के नाम को लेकर राजभवन और सरकार के आमने-सामने होने के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपनी बात (CM Ashok Gehlot on farmer loan waiver) रखी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने विधानसभा से सिविल प्रोसीजर कोड में संशोधन कर राज्यपाल को भेजा है. राज्यपाल इस बिल को केंद्र सरकार को भेजेंगे और अगर केंद्र सरकार उसे मान लेगी तो राजस्थान में उन किसानों की जमीन नीलाम नहीं हो सकेगी.

पढ़ें- कांग्रेस समुद्र है...किसी के पार्टी छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता,पहले भी पार्टी छोड़ने वालों ने की वापसी : CM अशोक गहलोत

इस विधेयक का नाम तकनीकी रूप से अलग हो सकता है, लेकिन राजस्थान विधानसभा ने यह कानून पास किया है, यह तो सबके पास रिकॉर्ड में है. अब राजभवन अगर यह कहता है कि इस नाम का कानून हमारे पास नहीं आया तो यह हो सकता है कि नाम में फर्क हो, लेकिन हमने जो बिल पास किया वह 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों की जमीन नीलाम नहीं किए जा सकने का बिल था. हम नहीं चाहते कि 5 एकड़ तक के किसानों की जमीन राजस्थान में नीलाम हो और उसी मंशा के तहत हमने विधानसभा से यह कानून पास किया. उस कानून पर हम आज भी कायम हैं कि अगर कोई किसान किसी कारण से डिफॉल्ट भी हो गया तो उसकी जमीन नीलाम नहीं होनी चाहिए.

कांग्रेस सरकार ने किए किसानों के कर्ज माफ

केंद्र करें किसानों के साथ वन टाइम सेटेलमेंट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चाहे राष्ट्रीयकृत बैंक हो या फिर इनडायरेक्टली केंद्र सरकार के अधीन आने वाली ग्रामीण विकास बैंक से लोन लेने वाले किसान अगर डिफॉल्ट कर रहे हैं तो कानून के अंतर्गत उनकी जमीन की नीलामी निकाली गई. इसमें राज्य सरकार का कोई दोष नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष ये बताए कि कानून उनकी केंद्र सरकार का, नीलामी निकालने वाले बैंक केंद्र सरकार के अधीन और आरोप राजस्थान सरकार के ऊपर लगते हैं. गहलोत ने कहा कि हमने कर्ज माफ किए उसमें भी विपक्ष गलतफहमी पैदा कर रहा है. जबकि हमने भाजपा के समय के 50,000 तक के किसानों के कर्ज को सम्पूर्ण कर्ज माफी में बदल दिया. इसके बावजूद भी विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है.

पढ़ें- BJP Target Gehlot Government: भाजपा ने किसान कर्ज माफी को बनाया मुद्दा...इन बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ किया कि हम वही कर्जा माफ कर सकते हैं जो हमारी बैंक से लिए हुए कर्ज होंगे. जो केंद्र सरकार की बैंक है उनके कर्ज राजस्थान सरकार कैसे माफ कर सकती है. इस कर्ज माफी के लिए राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से आग्रह कर रही है कि अगर आप इंडस्ट्रियलिस्ट का करोड़ों अरबों का कर्ज माफ कर सकते हैं, एनपीए के नाम पर तो किसानों का कर्जा एनपीए क्यों नहीं हो सकता. जबकि उनके कर्जे तो मामूली होते हैं.

पढ़ें- Poonia on Land Auctions in Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत किसान कर्ज माफी मामले में चिट्ठी-चिट्ठी खेलते हैं, उनका आचरण Anti National लगता है

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने अधीन आने वाले बैंकों के कर्ज माफ करें और हम उसके लिए भी अपना हिस्सा देने को तैयार हैं लेकिन वह वन टाइम सेटेलमेंट करके किसान को मुक्त करें. यह राजस्थान सरकार की मांग है. गहलोत ने कहा कि जब यूपीए सरकार किसानों का 72,000 करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो फिर मोदी सरकार किसानों की कर्ज माफी क्यों नहीं कर सकती. गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश के लोगों को झूठ बोलते हैं लेकिन अब वह एक्सपोज होते जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में 5 एकड़ तक की जमीन वाले किसानों की जमीन को कुर्क नहीं किए जाने के बिल के नाम को लेकर राजभवन और सरकार के आमने-सामने होने के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपनी बात (CM Ashok Gehlot on farmer loan waiver) रखी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने विधानसभा से सिविल प्रोसीजर कोड में संशोधन कर राज्यपाल को भेजा है. राज्यपाल इस बिल को केंद्र सरकार को भेजेंगे और अगर केंद्र सरकार उसे मान लेगी तो राजस्थान में उन किसानों की जमीन नीलाम नहीं हो सकेगी.

पढ़ें- कांग्रेस समुद्र है...किसी के पार्टी छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता,पहले भी पार्टी छोड़ने वालों ने की वापसी : CM अशोक गहलोत

इस विधेयक का नाम तकनीकी रूप से अलग हो सकता है, लेकिन राजस्थान विधानसभा ने यह कानून पास किया है, यह तो सबके पास रिकॉर्ड में है. अब राजभवन अगर यह कहता है कि इस नाम का कानून हमारे पास नहीं आया तो यह हो सकता है कि नाम में फर्क हो, लेकिन हमने जो बिल पास किया वह 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों की जमीन नीलाम नहीं किए जा सकने का बिल था. हम नहीं चाहते कि 5 एकड़ तक के किसानों की जमीन राजस्थान में नीलाम हो और उसी मंशा के तहत हमने विधानसभा से यह कानून पास किया. उस कानून पर हम आज भी कायम हैं कि अगर कोई किसान किसी कारण से डिफॉल्ट भी हो गया तो उसकी जमीन नीलाम नहीं होनी चाहिए.

कांग्रेस सरकार ने किए किसानों के कर्ज माफ

केंद्र करें किसानों के साथ वन टाइम सेटेलमेंट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चाहे राष्ट्रीयकृत बैंक हो या फिर इनडायरेक्टली केंद्र सरकार के अधीन आने वाली ग्रामीण विकास बैंक से लोन लेने वाले किसान अगर डिफॉल्ट कर रहे हैं तो कानून के अंतर्गत उनकी जमीन की नीलामी निकाली गई. इसमें राज्य सरकार का कोई दोष नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष ये बताए कि कानून उनकी केंद्र सरकार का, नीलामी निकालने वाले बैंक केंद्र सरकार के अधीन और आरोप राजस्थान सरकार के ऊपर लगते हैं. गहलोत ने कहा कि हमने कर्ज माफ किए उसमें भी विपक्ष गलतफहमी पैदा कर रहा है. जबकि हमने भाजपा के समय के 50,000 तक के किसानों के कर्ज को सम्पूर्ण कर्ज माफी में बदल दिया. इसके बावजूद भी विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है.

पढ़ें- BJP Target Gehlot Government: भाजपा ने किसान कर्ज माफी को बनाया मुद्दा...इन बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ किया कि हम वही कर्जा माफ कर सकते हैं जो हमारी बैंक से लिए हुए कर्ज होंगे. जो केंद्र सरकार की बैंक है उनके कर्ज राजस्थान सरकार कैसे माफ कर सकती है. इस कर्ज माफी के लिए राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से आग्रह कर रही है कि अगर आप इंडस्ट्रियलिस्ट का करोड़ों अरबों का कर्ज माफ कर सकते हैं, एनपीए के नाम पर तो किसानों का कर्जा एनपीए क्यों नहीं हो सकता. जबकि उनके कर्जे तो मामूली होते हैं.

पढ़ें- Poonia on Land Auctions in Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत किसान कर्ज माफी मामले में चिट्ठी-चिट्ठी खेलते हैं, उनका आचरण Anti National लगता है

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने अधीन आने वाले बैंकों के कर्ज माफ करें और हम उसके लिए भी अपना हिस्सा देने को तैयार हैं लेकिन वह वन टाइम सेटेलमेंट करके किसान को मुक्त करें. यह राजस्थान सरकार की मांग है. गहलोत ने कहा कि जब यूपीए सरकार किसानों का 72,000 करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो फिर मोदी सरकार किसानों की कर्ज माफी क्यों नहीं कर सकती. गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश के लोगों को झूठ बोलते हैं लेकिन अब वह एक्सपोज होते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.