ETV Bharat / city

दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस, 3 उपचुनाव वाली सीटों पर जनजाति विभाग ने किए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त - Jaipur News

अपने दलित विधायकों के बयानों से कोई नुकसान न हो, इसके लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय जनजाति विभाग सक्रिय हो गया है. जिसके तहत 3 उपचुनाव वाली सीटों पर जनजाति विभाग की ओर प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

राजस्थान उपचुनाव, Jaipur News
दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 12:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान 3 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की नजर अपने परंपरागत एससी वोट बैंक के किसी भी तरह के छिटकाव को रोकने पर है. जिस तरीके से बीते कुछ महीनों से कांग्रेस के अपने ही विधायकों ने एससी-एसटी के साथ भेदभाव की आरोप लगाए थे. उसके बाद कांग्रेस अपने इस वोट बैंक को साधने के लिए ओर भी ज्यादा सावधानी बरत रही है.

बता दें कि उपचुनाव वाले तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट सुजानगढ़ एससी के लिए रिजर्व है. वहीं एससी वोटर का साथ बनाए रखना कांग्रेस के लिए चुनौती है. यही कारण है कि कांग्रेस का अनुसूचित विभाग भी इन चुनावों को लेकर सक्रिय हो गया है.

यह भी पढ़ें. गंगापुर से बैंगलुरू तक रगड़कर रख देंगे....बागी पितलिया की नामांकन वापसी को लेकर दो नेताओं के बीच AUDIO वायरल

एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत ने तीनों ही सीटों पर प्रभारियों की तैनाती की है. एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र करवाडे ने बताया कि तीनों विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगाए गए हैं. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र बैरवा को कॉर्डिनेटर बनाया गया है. साथ ही देवकिशन दहिया को सहप्रभारी बनाया गया है.

इसी तरह से सुजानगढ़ विधानसभा में कमल बाकोलिया को प्रभारी बनाया गया है. बीएल शास्त्री और सज्जन कुमार को सह प्रभारी लगवाया गया है. वहीं राजसमंद विधानसभा के लिए राकेश बोयत को चुनाव प्रभारी और नरेश कुमार और अंबालाल को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. ये नेता चुनाव तक प्रभारी रहेंगे.

जयपुर. राजस्थान 3 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की नजर अपने परंपरागत एससी वोट बैंक के किसी भी तरह के छिटकाव को रोकने पर है. जिस तरीके से बीते कुछ महीनों से कांग्रेस के अपने ही विधायकों ने एससी-एसटी के साथ भेदभाव की आरोप लगाए थे. उसके बाद कांग्रेस अपने इस वोट बैंक को साधने के लिए ओर भी ज्यादा सावधानी बरत रही है.

बता दें कि उपचुनाव वाले तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट सुजानगढ़ एससी के लिए रिजर्व है. वहीं एससी वोटर का साथ बनाए रखना कांग्रेस के लिए चुनौती है. यही कारण है कि कांग्रेस का अनुसूचित विभाग भी इन चुनावों को लेकर सक्रिय हो गया है.

यह भी पढ़ें. गंगापुर से बैंगलुरू तक रगड़कर रख देंगे....बागी पितलिया की नामांकन वापसी को लेकर दो नेताओं के बीच AUDIO वायरल

एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत ने तीनों ही सीटों पर प्रभारियों की तैनाती की है. एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र करवाडे ने बताया कि तीनों विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगाए गए हैं. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र बैरवा को कॉर्डिनेटर बनाया गया है. साथ ही देवकिशन दहिया को सहप्रभारी बनाया गया है.

इसी तरह से सुजानगढ़ विधानसभा में कमल बाकोलिया को प्रभारी बनाया गया है. बीएल शास्त्री और सज्जन कुमार को सह प्रभारी लगवाया गया है. वहीं राजसमंद विधानसभा के लिए राकेश बोयत को चुनाव प्रभारी और नरेश कुमार और अंबालाल को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. ये नेता चुनाव तक प्रभारी रहेंगे.

Last Updated : Apr 5, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.