ETV Bharat / city

परिवहन विभाग के वायरल वीडियो पर बोले आयुक्त, जो गलत है, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई - परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार

हाल ही के दिनों में परिवहन विभाग के अधिकारियों के अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल होने से विभाग की छवि धूमिल हो रही है. इसको लेकर परिहवन आयुक्त ने कहा है कि विभाग ने अवैध वसूली करने वाले आयुक्त को एपीओ कर दिया था, लेकिन कुछ लोग विभाग की छवि खराब करने के लिए एक एजेंडे के तौर पर विभाग के वीडियो वायरल भी करवा रहे हैं.

video of Transport Inspector goes viral, Transport Commissioner Mahendra Soni
परिवहन विभाग के वायरल वीडियो पर बोले आयुक्त
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:57 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में प्रमुख विभाग है, लेकिन बीते कुछ दिनों में परिवहन विभाग के निरीक्षक और गार्ड के वीडियो वायरल होने के मामले से विभाग की छवि खराब हो रही है और विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर कौन भ्रष्टाचार कर रहा है और कौन गलत है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है. ऐसे में जो गलत होता है, विभाग उस पर कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है.

परिवहन विभाग के वायरल वीडियो पर बोले आयुक्त

परिवहन विभाग में एक इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं. बीते साल तो एक ऐसा मामला भी आया था, जब सरकार के सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार द्वारा भी परिवहन विभाग की अवैध वसूली का वीडियो वायरल किया गया था. हालांकि जब परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी से हाल ही में वायरल हुए 3 वीडियो के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर कौन गलत है, कौन सही, यह तय करना आसान नहीं है.

परिवहन आयुक्त ने कहा कि नागौर का जो मामला सामने आया था, उसमें इंस्पेक्टर का रुख या उसका जो भी मतलब था, सामने दिखाई दे रहा था. वह गलत था, जिसे देखते हुए विभाग ने तुरंत उस इंस्पेक्टर को एपीओ कर दिया था. परिवहन आयुक्त ने कहा कि यह गलत सूचना है कि मंत्री के ट्वीट के बाद विभाग ने एक्शन लिया. मंत्री जी के ट्वीट के बाद विभाग ने निलंबित किया था.

पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा-विपक्ष गंगा किनारे जा कर देखे सच्चाई

परिवहन आयुक्त ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में सड़क पर किसी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो उसका वीडियो बनाना एक आम बात है. सोशल मीडिया के आधार पर किसी को तय करना यह भी सही नहीं है. जो गलत है, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

वहीं परिवहन आयुक्त ने कहा कि कुछ लोग विभाग की छवि खराब करने के लिए एक एजेंडे के तौर पर विभाग के वीडियो वायरल भी करवा रहे हैं. उससे हमारी टीम को डेमोरलाइज नहीं होने देंगे. यह बात का मुख्य कार्य सरकार के लिए राजस्व अर्जित करना है. वह विभाग कर रहा है. महेंद्र सोनी ने कहा कि यदि कोई वीडियो वायरल होता है और कोई अधिकारी एक गलत पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

जयपुर. परिवहन विभाग राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में प्रमुख विभाग है, लेकिन बीते कुछ दिनों में परिवहन विभाग के निरीक्षक और गार्ड के वीडियो वायरल होने के मामले से विभाग की छवि खराब हो रही है और विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर कौन भ्रष्टाचार कर रहा है और कौन गलत है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है. ऐसे में जो गलत होता है, विभाग उस पर कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है.

परिवहन विभाग के वायरल वीडियो पर बोले आयुक्त

परिवहन विभाग में एक इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं. बीते साल तो एक ऐसा मामला भी आया था, जब सरकार के सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार द्वारा भी परिवहन विभाग की अवैध वसूली का वीडियो वायरल किया गया था. हालांकि जब परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी से हाल ही में वायरल हुए 3 वीडियो के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर कौन गलत है, कौन सही, यह तय करना आसान नहीं है.

परिवहन आयुक्त ने कहा कि नागौर का जो मामला सामने आया था, उसमें इंस्पेक्टर का रुख या उसका जो भी मतलब था, सामने दिखाई दे रहा था. वह गलत था, जिसे देखते हुए विभाग ने तुरंत उस इंस्पेक्टर को एपीओ कर दिया था. परिवहन आयुक्त ने कहा कि यह गलत सूचना है कि मंत्री के ट्वीट के बाद विभाग ने एक्शन लिया. मंत्री जी के ट्वीट के बाद विभाग ने निलंबित किया था.

पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा-विपक्ष गंगा किनारे जा कर देखे सच्चाई

परिवहन आयुक्त ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में सड़क पर किसी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो उसका वीडियो बनाना एक आम बात है. सोशल मीडिया के आधार पर किसी को तय करना यह भी सही नहीं है. जो गलत है, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

वहीं परिवहन आयुक्त ने कहा कि कुछ लोग विभाग की छवि खराब करने के लिए एक एजेंडे के तौर पर विभाग के वीडियो वायरल भी करवा रहे हैं. उससे हमारी टीम को डेमोरलाइज नहीं होने देंगे. यह बात का मुख्य कार्य सरकार के लिए राजस्व अर्जित करना है. वह विभाग कर रहा है. महेंद्र सोनी ने कहा कि यदि कोई वीडियो वायरल होता है और कोई अधिकारी एक गलत पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.