जयपुर. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में लाइट एंड साउंड शो शुरू हो गया है. महल में शाम के समय अब पर्यटकों की चहल कदमी देखने को मिलेगी. साथ ही नाहरगढ़ किले पर पड़ाव रेस्टोरेंट भी शुरू कर दिया गया है.
नाहरगढ़ आरक्षित वन क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों पर एनजीटी ने रोक लगाई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के निर्णय पर रोक लगा दी. जिसके बाद पर्यटन निगम एवं पुरातत्व विभाग ने पड़ाव रेस्टोरेंट और लाइट एंड साउंड शो शुरू कर दिया है. आमेर महल की केसर क्यारी में लाइट एंड साउंड शो फिर से शुरू कर दिया गया है. पर्यटक लाइट एंड साउंड शो के जरिए इतिहास की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.
विश्व प्रसिद्ध नाहरगढ़ किले पर फिर से वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू (Commercial Activities Will Resume At Nahargarh Fort) हो गई हैं. एनजीटी के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया है. 4 अक्टूबर 2021 को एनजीटी (National Green Tribunal) ने नाहरगढ़ किले पर वाणिज्यिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. एनजीटी ने नाहरगढ़ संरक्षित वन क्षेत्र में रेस्टोरेंट और लाइट एंड साउंड शो बंद करने के लिए आदेश दिए थे. मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त अधिवक्ता मनीष सिंह और मनीष सिंघवी ने पैरवी की. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दी. अब नाहरगढ़ में फिर से पड़ाव रेस्टोरेंट्स शुरू हो गया है.
पढ़ें : Rajasthan Budget 2022 : नंबर वन बजट, बीजेपी सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैला रही है : RTDC चेयरमैन
जयपुर कलेक्टर को आदेश की पालना कराने के भी निर्देश दिए गए थे. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दी है. अब फिर से पर्यटकों को नाहरगढ़ किले पर खाने पीने की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही आमेर किले पर लाइट एंड साउंड शो देखने को मिलेगा. बता दें कि परिवादी राजेंद्र तिवारी की याचिका पर एनजीटी ने नाहरगढ़ किले पर वाणिज्यिक गतिविधियो पर रोक लगाई थी. राजेंद्र तिवारी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पीआईएल लगाई थी. पीआईएल पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने नाहरगढ़ किले में चल रही वाणिज्य गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला दिया था.