ETV Bharat / city

New municipal corporations: नई नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी नियुक्त करने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला कलेक्टर को सौंपी

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 5:03 PM IST

राजस्थान में गठित नई नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारी लगाने की जिम्मेदारी अब स्थानीय जिला कलेक्टर्स को दी गई (Executive officer in new municipal corporations in Rajasthan) है. ये व्यवस्था नगर पालिकाओं के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए की गई है. जिन अधिकारियों को अधिशासी अधिकारियों का जिम्मा दिया जाएगा, वे अपने वर्तमान पद के साथ अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देखना होगा.

Collectors to appoint executive officers in municipal corporations in Rajasthan
नई नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी नियुक्त करने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला कलेक्टर को सौंपी

जयपुर. प्रदेश की नवगठित नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारी लगाने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला कलेक्टर को सौंपी गई (Collectors to appoint executive officers in municipal corporations) है. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विभाग स्तर से अधिशाषी अधिकारियों के पदस्थापन किये जाने तक, कलेक्टर की ओर से लगाए गए प्रशासनिक सेवा के अधिकारी/तहसीलदार नवगठित नगर पालिकाओं का काम देखेंगे.

जिला कलेक्टर को अपने क्षेत्राधिकार में नवगठित नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी लगाना है. ताकि नई नगर पालिकाओं का काम सुचारू रूप से संचालित हो सके. कलेक्टर की ओर से लगाए गए प्रशासनिक अधिकारी/तहसीलदार को अपने पद के कार्य के साथ-साथ अधिशाषी अधिकारी के रिक्त पद का कार्य देखना होगा.

पढ़ें: Big News : राजस्थान में दो नई नगर पालिकाओं का गठन, अब हुए 215 नगरीय निकाय

विभाग ने हाल ही में इन नगर पालिकाओं का किया गठन:

  • नीमराना (अलवर)
  • टिब्बी (हनुमानगढ़)
  • बासनी (नागौर)
  • बड़ौद (अलवर)
  • बालेसरसत्ता (जोधपुर)
  • बौंली (सवाईमाधोपुर)
  • दातारामगढ़ (सीकर)
  • रानीवाडा (जालौर)
  • अजीतगढ़ (सीकर)
  • हमीरगढ़ (भीलवाडा)
  • धरियावाद (प्रतापगढ़)
  • गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)
  • मण्डावर (दौसा)
  • मारवाड़ जंक्शन (पाली)
  • टपूकड़ा (अलवर)

पढ़ें: जयपुर : नवगठित नगर पालिका में सर्वाधिक जनसंख्या वाली पूर्ण ग्राम पंचायत का सरपंच होगा अध्यक्ष

वहीं बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए कि हनुमानगढ़ जिले की ग्राम पंचायत टिब्बी के निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच और निर्वाचित वार्ड पंचों को नवगठित नगर पालिका टिब्बी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्य समझा जाएगा. आपको बता दें कि नई नगर पालिकाओं में कुछ में बड़ी ग्राम पंचायतों के निर्वाचित में सरपंच को अध्यक्ष बनाया गया है. कुछ में प्रशासक लगाए गए हैं. जबकि हाल ही में गठित करीब 17 नगर पालिकाओं में से 16 में अध्यक्ष पद प्रक्रियाधीन है.

जयपुर. प्रदेश की नवगठित नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारी लगाने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला कलेक्टर को सौंपी गई (Collectors to appoint executive officers in municipal corporations) है. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विभाग स्तर से अधिशाषी अधिकारियों के पदस्थापन किये जाने तक, कलेक्टर की ओर से लगाए गए प्रशासनिक सेवा के अधिकारी/तहसीलदार नवगठित नगर पालिकाओं का काम देखेंगे.

जिला कलेक्टर को अपने क्षेत्राधिकार में नवगठित नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी लगाना है. ताकि नई नगर पालिकाओं का काम सुचारू रूप से संचालित हो सके. कलेक्टर की ओर से लगाए गए प्रशासनिक अधिकारी/तहसीलदार को अपने पद के कार्य के साथ-साथ अधिशाषी अधिकारी के रिक्त पद का कार्य देखना होगा.

पढ़ें: Big News : राजस्थान में दो नई नगर पालिकाओं का गठन, अब हुए 215 नगरीय निकाय

विभाग ने हाल ही में इन नगर पालिकाओं का किया गठन:

  • नीमराना (अलवर)
  • टिब्बी (हनुमानगढ़)
  • बासनी (नागौर)
  • बड़ौद (अलवर)
  • बालेसरसत्ता (जोधपुर)
  • बौंली (सवाईमाधोपुर)
  • दातारामगढ़ (सीकर)
  • रानीवाडा (जालौर)
  • अजीतगढ़ (सीकर)
  • हमीरगढ़ (भीलवाडा)
  • धरियावाद (प्रतापगढ़)
  • गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)
  • मण्डावर (दौसा)
  • मारवाड़ जंक्शन (पाली)
  • टपूकड़ा (अलवर)

पढ़ें: जयपुर : नवगठित नगर पालिका में सर्वाधिक जनसंख्या वाली पूर्ण ग्राम पंचायत का सरपंच होगा अध्यक्ष

वहीं बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए कि हनुमानगढ़ जिले की ग्राम पंचायत टिब्बी के निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच और निर्वाचित वार्ड पंचों को नवगठित नगर पालिका टिब्बी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्य समझा जाएगा. आपको बता दें कि नई नगर पालिकाओं में कुछ में बड़ी ग्राम पंचायतों के निर्वाचित में सरपंच को अध्यक्ष बनाया गया है. कुछ में प्रशासक लगाए गए हैं. जबकि हाल ही में गठित करीब 17 नगर पालिकाओं में से 16 में अध्यक्ष पद प्रक्रियाधीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.