जयपुर. कोरोना से पहले जनवरी 2020 में ली गई फीस वापस लौटाने की मांग को लेकर सोमवार को कोचिंग स्टूडेंट्स ने रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास स्थित अधिगम कोचिंग संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया और फीस वापस देने की मांग पर अड़े रहे. महेश नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कोचिंग स्टूडेंट को शांत करवाने का प्रयास किया.
पढे़ं: जयपुर में प्रेम-प्रसंग में चचेरे भाई ने पहले बहन फिर खुद को मारी गोली
हालांकि, कोचिंग संस्थान की ओर से कहा गया है कि जनवरी 2020 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को फीस वापस नहीं दी जा सकती. प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने जनवरी 2020 में फीस जमा करवाकर अधिगम कोचिंग संस्थान में प्रवेश लिया था. फिर कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया. अब जब कोचिंग संस्थान वापस खुले तो फैकल्टी बदल गई. जिस फैकल्टी के कारण उन्होंने यहां प्रवेश लिया था. वे अब यहां नहीं पढ़ाते हैं. इसके चलते मार्च और फरवरी में फीस देने वाले विद्यार्थियों को फीस लौटाई गई है.
पिछले दिनों कोचिंग प्रबंधन से 25 जनवरी को फीस लौटने का भरोसा दिलाया था. लेकिन सोमवार को जब यहां स्टूडेंट्स आए तो फीस के रुपए वापस देने से मना कर दिया. कोचिंग से जुड़े लोगों की दलील है कि पिछले साल फरवरी और मार्च में जिन लोगों ने फीस जमा करवाई थी. उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई है. इसलिए फीस लौटाई गई है. जनवरी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की ऑफलाइन पढ़ाई करवाई गई है. इसलिए उन्हें फीस लौटाना संभव नहीं है.