जयपुर. राजधानी के एक निजी होटल में रविवार को कोलोरेक्टल कैंसर पर एक सीएमई का आयोजन होने जा रहा है. कॉन्फ्रेंस में कैंसर के लगभग हर पहलू पर मंथन किया जाएगा, जिसमें गेस्ट स्पीकर के रूप में पुणे के प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेश पूताम्बेकर होंगे. CME का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर सोनिया और प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप, कहा- कार्रवाई के लिए बना रहे हैं सीएम पर दबाव
बता दें, कि सोसाइटी ऑफ अमेरिकन गैस्ट्रोइंटेस्टिनल एंड इंडोस्कोपिक सर्जनस एक इंटरनेशनल सोसाइटी है. जिसके पूरे विश्व में 6800 से ज्यादा मेंबर हैं. यह वह सोसाइटी है जो पेट से संबंधित ऑपरेशन के लिए गाइडलाइन बनाती है और सर्जन को एक अच्छी क्वालिटी के ऑपरेशन करने के लिए दिशा निर्देश देती है. इसने पूरे विश्व में 55 रिप्रेजेंटेटिव बनाये गए हैं. राजस्थान से एसएमएस अस्पताल की सीनियर प्रोफेसर एंड हेड सर्जन यूनिट डॉ. सुमिता ए. जैन को 2019-20 के लिए मनोनीत किया गया है.