जयपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी कर रही है. लेकिन भाजपा सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष में बैठी कांग्रेस आक्रामक हो गई है. इसी के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा लव जिहाद भाजपा के विभाजित करने एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए बनाया गया एक शब्द मात्र है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए लव जिहाद के नाम पर भाजपा पर देश को बांटने और सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लव जिहाद भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द मात्र है. विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह असंवैधानिक है और यह कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा, लव जिहाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.
यह भी पढ़ें: MP के निर्णय को देख देवनानी बोले- राजस्थान में भी बने लव जिहाद पर कानून
भाजपा राष्ट्र में एक ऐसा वातावरण बना रही है जहां व्यक्ति राज्य की शक्ति और दया पर निर्भर होगा. विवाह एक व्यक्तिगत निर्णय है और इस पर अंकुश लगाकर व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीनने जैसा काम करने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी कर रही है. भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ लाए जा रहे कानूनों को लेकर देश की सियासत में बहस छिड़ी हुई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला.