ETV Bharat / city

CM गहलोत ने VC के जरिए कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : May 27, 2020, 6:42 PM IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से जेएनयू हॉस्पिटल में स्थापित नई कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लेबोरेटरी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक अहम बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. वहां शीघ्र ही लैब स्थापित की जाएगी.

मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  जेएनयू हॉस्पिटल  cm gehlot vc  jaipur news  molecular lab  kovid - 19 molecular lab
कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन

जयपुर. वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड- 19 को शुरूआत में ही गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से संक्रमण रोकने की दिशा में प्रयास किए. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ केन्द्र सरकार ने भी की. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम आगे भी इसमें गंभीरता के साथ काम करें. गहलोत ने यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से जेएनयू हॉस्पिटल में स्थापित नई कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लेबोरेटरी के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए कही.

कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन

गहलोत ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र ही लैब स्थापित की जाएगी. साथ ही इससे कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ जाएगी. फिलहाल प्रदेश में प्रतिदिन 16 हजार 250 टेस्ट किए जा रहे हैं. काफी कम समय में यह उपलब्धि हासिल हुई है, इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाद अब जेएनयू हॉस्पिटल में यह लैब स्थापित होने से कोरोना टेस्ट के रिजल्ट जल्द ही मिल सकेंगे और टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ेगी. राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही है. आईसीयू बेड और वेन्टीलेटर्स की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः 6 साल पूरे होने पर केंद्र के कार्यक्रमों पर सचिन पायलट ने ली चुटकी, कहा- यह समय अपनी पीठ थपथपाने का नहीं लोगों की सहायता करने का है

गहलोत ने कहा कि कोविड- 19 महामारी के खिलाफ हमारी जंग में निजी हॉस्पिटल्स और मेडिकल कॉलेज भी अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नई कोविड- 19 लैब स्थापित करने के लिए जेएनयू हॉस्पिटल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इससे कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. संदीप बक्शी ने बताया कि इस लैब की स्थापना में राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग मिला.

उन्होंने बताया कि कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब में एक समय में 384 सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे. लैब में उपलब्ध सुविधाओं की वर्चुअल ट्यूर के माध्यम से जानकारी दी. वीसी के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड- 19 को शुरूआत में ही गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से संक्रमण रोकने की दिशा में प्रयास किए. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ केन्द्र सरकार ने भी की. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम आगे भी इसमें गंभीरता के साथ काम करें. गहलोत ने यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से जेएनयू हॉस्पिटल में स्थापित नई कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लेबोरेटरी के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए कही.

कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन

गहलोत ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र ही लैब स्थापित की जाएगी. साथ ही इससे कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ जाएगी. फिलहाल प्रदेश में प्रतिदिन 16 हजार 250 टेस्ट किए जा रहे हैं. काफी कम समय में यह उपलब्धि हासिल हुई है, इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाद अब जेएनयू हॉस्पिटल में यह लैब स्थापित होने से कोरोना टेस्ट के रिजल्ट जल्द ही मिल सकेंगे और टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ेगी. राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही है. आईसीयू बेड और वेन्टीलेटर्स की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः 6 साल पूरे होने पर केंद्र के कार्यक्रमों पर सचिन पायलट ने ली चुटकी, कहा- यह समय अपनी पीठ थपथपाने का नहीं लोगों की सहायता करने का है

गहलोत ने कहा कि कोविड- 19 महामारी के खिलाफ हमारी जंग में निजी हॉस्पिटल्स और मेडिकल कॉलेज भी अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नई कोविड- 19 लैब स्थापित करने के लिए जेएनयू हॉस्पिटल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इससे कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. संदीप बक्शी ने बताया कि इस लैब की स्थापना में राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग मिला.

उन्होंने बताया कि कोविड- 19 मॉलिक्यूलर लैब में एक समय में 384 सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे. लैब में उपलब्ध सुविधाओं की वर्चुअल ट्यूर के माध्यम से जानकारी दी. वीसी के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.