ETV Bharat / city

सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाए जय श्रीराम के नारे... - jaipur

सदन में आज सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए मैं इंद्रदेव को धन्यवाद देता हूं. इस दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस पर तो आपका कब्जा नहीं है. वहीं, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बोले कि हर कोई इस नारे को लगाते हुए खुश होता है, लेकिन जबरन चाहे अल्लाह हू अकबर का नारा लगवाया जाए या फिर जय श्रीराम का, उससे देश किस ओर जाएगा...

सदन में सीएम गहलोत का बयान
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर अपना जवाब पेश करते हुए शुरुआत में कहा कि प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है. अच्छा मानसून है तो यह हम सब लोगों के लिए खुशी की बात है. उन्होंने विपक्ष को कहा कि अगर बारिश नहीं आती तो हमेशा की तरह फिर से विपक्ष कहता कि अशोक गहलोत की सरकार है, इसके करण ही बारिश नहीं आई.

सदन में सीएम गहलोत का बयान

इस दौरान उन्होंने विधानसभा में जय श्रीराम बोलते हुए सॉफ्ट हिंदुत्व तो दिखाया ही साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश के लिए सबको बधाई. इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई. वहीं, तंज लहजे में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि इंद्रदेव का नाम ले सकता हूं न मैं, उन पर कब्जा नहीं है आपका. दो बार नारे लगाकर गहलोत ने कहा जय श्रीराम पर आपने कब्जा कर लिया.

पढ़ें: बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि जय श्रीराम बोलने से सब खुश हुए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आप कब्जा कर लेते हो. कब्जा करना गलत है, जय श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम है. यदी उनके नाम को भी इस रूप में लेके जाएं कि लोगों में अशांति, गुस्सा पैदा हो तो यह अच्छी बात नहीं है. कोई अल्ला हू अकबर बोल जाए और कोई एतराज करे और कोई कहे कि जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो यह गलत है. वहीं, अगर जबरदस्ती जय श्रीराम बोलने को लेकर हम यह माहौल पैदा करेंगे तो यह देश कहां जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर अपना जवाब पेश करते हुए शुरुआत में कहा कि प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है. अच्छा मानसून है तो यह हम सब लोगों के लिए खुशी की बात है. उन्होंने विपक्ष को कहा कि अगर बारिश नहीं आती तो हमेशा की तरह फिर से विपक्ष कहता कि अशोक गहलोत की सरकार है, इसके करण ही बारिश नहीं आई.

सदन में सीएम गहलोत का बयान

इस दौरान उन्होंने विधानसभा में जय श्रीराम बोलते हुए सॉफ्ट हिंदुत्व तो दिखाया ही साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश के लिए सबको बधाई. इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई. वहीं, तंज लहजे में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि इंद्रदेव का नाम ले सकता हूं न मैं, उन पर कब्जा नहीं है आपका. दो बार नारे लगाकर गहलोत ने कहा जय श्रीराम पर आपने कब्जा कर लिया.

पढ़ें: बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि जय श्रीराम बोलने से सब खुश हुए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आप कब्जा कर लेते हो. कब्जा करना गलत है, जय श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम है. यदी उनके नाम को भी इस रूप में लेके जाएं कि लोगों में अशांति, गुस्सा पैदा हो तो यह अच्छी बात नहीं है. कोई अल्ला हू अकबर बोल जाए और कोई एतराज करे और कोई कहे कि जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो यह गलत है. वहीं, अगर जबरदस्ती जय श्रीराम बोलने को लेकर हम यह माहौल पैदा करेंगे तो यह देश कहां जाएगा.

Intro:बारिश के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले इंद्रदेव को तो धन्यवाद मैं दे सकता हूं ना उस पर तो आप का कब्जा नहीं है आगे जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बोले हर कोई इस नारे को लगाते हुए खुश होता है लेकिन चाहे जबरन अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया जाए या फिर जय श्रीराम का उससे तो देश की और जाएगाBody: राजस्थान विधानसभा में आज जय श्री राम के नारी मुझे और यह नारे लगाए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दरअसल आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना रिप्लाई पेश करते हुए शुरुआत में कहा की प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है और अच्छा मानसून है तो यह हम सब लोगों के लिए खुशी की बात है उन्होंने विपक्ष को कहा कि अगर बारिश नहीं आती तो हमेशा की तरह फिर से विपक्ष कहता की अशोक गहलोत की सरकार है इसके करण ही बारिश नहीं आई वही उन्हों विधानसभा में जयश्रीराम, बोलते हुए सॉफ्ट हिंदुत्व तो दिखाया ही इसी के साथ उन्होंने कहाअच्छी बारिश की सबको बधाई, इंद्रदेव की बडी कृपा हुई, इंद्रदेव का नाम ले सकता हूं न मैं,उन पर कब्जा नहीं है आपका , दो बार नारे लगाकर गहलोत ने कहा जय श्रीराम, जयश्रीराम पर आपने कब्जा कर लिया, जयश्रीराम बोलने से सब खुश हुए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आप कब्जा कर लेते हो, कब्जा करना गलत है, जय श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम है, अगर उनके नाम को भी इस रूप में लेके जाएं कि लोगों में अशांति गुस्सा पैदा हो तो यह अच्छी बात नहीं है, अगर कोई अल्ला हो अकबर बोल जाए और कोई एतराज करे,और कोई कहे कि जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो यह गलत है, अगर ज़बरदस्ती जयश्रीराम बोलने को लेकर हम यह माहौल पैदा करेंगे तो यह देश कहां जाएगा
बाइट अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.