ETV Bharat / city

Gehlot VS Pilot: कांग्रेस के मेंबरशिप अभियान में कौन किस पर पड़ा भारी, जानिए पायलट और गहलोत कैंप की रैंकिंग - Gehlot VS Pilot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच शीत युद्ध किसी से छुपा हुआ नहीं है. अब कांग्रेस के सदस्यता अभियान में भी पायलट और गहलोत कैंप की भागीदारी पर लोगों की नजरें हैं. इस मामले में गहलोत कैंप के मंत्री और विधायक पायलट कैंप पर भारी पड़े (CM Gehlot camp performance over Sachin Pilot camp) हैं. जानिए किसने बनाई टॉप स्पॉट में जगह और कौन रहा फिसड्डी...

CM Gehlot camp performance over Sachin Pilot camp
कांग्रेस के मेंबरशिप अभियान में कौन किस पर पड़ा भारी, जानिए पायलट और गहलोत कैंप की रैंकिंग
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 11:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच शीत युद्ध पर हर किसी की नजर होती है. पार्टी का कोई भी काम हो, दोनों नेता एक-दूसरे पर भारी पड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन इस बार सदस्यता के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके कैंप के मंत्री विधायकों ने सचिन पायलट और उनके कैंप के मंत्री विधायकों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि पायलट मेंबर बनाने में गहलोत से पिछड़ गए हैं. पायलट ने 10481 सदस्य बनाए और उनकी रैंकिंग 59 है. जबकि गहलोत ने 30287 मेंबर बनाए हैं जिनकी रैंकिंग 11 है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 36,892 मेंबर बना सातवां स्थान प्राप्त किया है. पायलट कैंप की बात करें तो मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक सुरेश मोदी ही टॉप 20 में अपना स्थान बना सके. ऐसे में मेंबर बनाने की लड़ाई में गहलोत पायलट पर भारी पड़े हैं. हालांकि गहलोत के कैंप के एक दर्जन से ज्यादा विधायक ऐसे हैं जो मेंबरशिप अभियान में फिसड्डी साबित हुए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस के सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट', संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी

करीब 19 लाख मेंबर बने लेकिन 50 लाख के लक्ष्य से रहे काफी पीछे: पूरे देश समेत राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान समाप्त हो चुका है और क्योंकि इस बार पार्टी ने अपनी मेंबरशिप डिजिटल तरीके से करने का निर्णय लिया था, ऐसे में राजस्थान में भी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल मेंबर बनाने का लक्ष्य दिया गया था. हालांकि राजस्थान कांग्रेस की ओर से पहले 50 लाख डिजिटल मेंबर बनाने का दावा किया गया था, लेकिन सदस्यता अभियान के अंतिम दिन 15 अप्रैल तक पार्टी ने 1870703 डिजिटल मेंबर बनाए, जो लक्ष्य से काफी पीछे (Performance of Rajasthan in Congress Digital Membership campaign) हैं.

पढ़ें: कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने

हालांकि अब पार्टी का दावा है कि ऑफलाइन मेंबर्स को जोड़कर यह संख्या 35 लाख के आसपास पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि राजस्थान में लक्ष्य से पीछे रहने का प्रमुख कारण कांग्रेस के वह विधायक रहे हैं जिन्होंने सदस्यता अभियान में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. तो वहीं निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के क्षेत्र में भी कांग्रेस पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है. इन सबके बीच सवाल यह भी खड़ा होता है कि सचिन पायलट कैंप से आने वाले मंत्रियों-विधायकों का सदस्यता अभियान में क्या योगदान रहा.

सचिन पायलट कैम्प का मेम्बरशिप में प्रदर्शन

  • 17 में 8 ही सर्वाधिक मेंबर बनाने वाले मंत्री.
  • विधायकों में से 100 में शामिल एक भी टॉप 10 में नहीं
नाममेबर बनाएरैंकिंग
सचिन पायलट 10481 59
मंत्री मुरारी लाल 33421 12
सुरेश मोदी 32903 15
मंत्री रमेश मीना 19699 32
मुकेश भाकर 10915 57
इंद्राज गुर्जर 10906 58
जीआर खटाना 8277 70
वेद सोलंकी 4982 93
हरीश मीणा 4966 94

मेंबरशिप में पायलट कैंप के ये विधायक 100 में भी शामिल नहीं

विधायक राकेश परीक 3925
मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला 3647
विधायक रामनिवास गावड़िया 3315
विधायक पी आर मीणा 2842
विधायक अमर सिंह जाटव 2232
मंत्री हेमाराम चौधरी 1271
विधायक दीपेंद्र सिंह 389
मंत्री विश्वेंद्र सिंह 301

गहलोत कैम्प के इन नेताओं की बदौलत 19 लाख पहुंचा आंकड़ा

नाम सदस्य रैंकिंग

नामसदस्य रैंकिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30287 11
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा 36892 7
मंत्री टीकाराम जूली 45379 4
दिव्या मदेरणा 44758 5
पूर्व मंत्री हरीश चौधरी 37088 6
पूर्व मंत्री रघु शर्मा 36745 8
मंत्री ममता भूपेश 36603 9
अमित चाचाण 35993 10
मंत्री भजन लाल जाटव 33311 13
किशना राम विश्नोई 32964 14
मंत्री सुखराम बिश्नोई 28746 16
गणेश घोघरा 28350 17
गोपाल मीणा 28277 18
मंत्री अशोक चांदना 28264 19
मंत्री परसादी लाल 27908 20
मंत्री लालचंद कटारिया 26957 21

गहलोत कैम्प के 11 विधायकों का मेंबरशिप में प्रदर्शन फिसड्डी

  • सांगोद से भरत सिंह -182
  • किशनगंज से निर्मला सहरिया- 178
  • बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल - 295
  • सवाई माधोपुर से दानिश अबरार - 355
  • बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा - 571
  • शेरगढ़ से मीना कंवर - 713
  • खंडार से अशोक बैरवा - 832
  • कठूमर से बाबूलाल कठूमर - 917

बसपा से अब हुए कांग्रेसी, 6 में से मंत्री समेत 5 गहलोत कैम्प के

  • नगर से वाजिब अली - 256
  • उदयपुरवाटी से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा - 134
  • करौली से लखन मीणा - 796
  • नदबई से जोगिंदर अवाना - 1143
  • तिजारा से संदीप यादव - 1475

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच शीत युद्ध पर हर किसी की नजर होती है. पार्टी का कोई भी काम हो, दोनों नेता एक-दूसरे पर भारी पड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन इस बार सदस्यता के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके कैंप के मंत्री विधायकों ने सचिन पायलट और उनके कैंप के मंत्री विधायकों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि पायलट मेंबर बनाने में गहलोत से पिछड़ गए हैं. पायलट ने 10481 सदस्य बनाए और उनकी रैंकिंग 59 है. जबकि गहलोत ने 30287 मेंबर बनाए हैं जिनकी रैंकिंग 11 है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 36,892 मेंबर बना सातवां स्थान प्राप्त किया है. पायलट कैंप की बात करें तो मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक सुरेश मोदी ही टॉप 20 में अपना स्थान बना सके. ऐसे में मेंबर बनाने की लड़ाई में गहलोत पायलट पर भारी पड़े हैं. हालांकि गहलोत के कैंप के एक दर्जन से ज्यादा विधायक ऐसे हैं जो मेंबरशिप अभियान में फिसड्डी साबित हुए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस के सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट', संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी

करीब 19 लाख मेंबर बने लेकिन 50 लाख के लक्ष्य से रहे काफी पीछे: पूरे देश समेत राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान समाप्त हो चुका है और क्योंकि इस बार पार्टी ने अपनी मेंबरशिप डिजिटल तरीके से करने का निर्णय लिया था, ऐसे में राजस्थान में भी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल मेंबर बनाने का लक्ष्य दिया गया था. हालांकि राजस्थान कांग्रेस की ओर से पहले 50 लाख डिजिटल मेंबर बनाने का दावा किया गया था, लेकिन सदस्यता अभियान के अंतिम दिन 15 अप्रैल तक पार्टी ने 1870703 डिजिटल मेंबर बनाए, जो लक्ष्य से काफी पीछे (Performance of Rajasthan in Congress Digital Membership campaign) हैं.

पढ़ें: कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने

हालांकि अब पार्टी का दावा है कि ऑफलाइन मेंबर्स को जोड़कर यह संख्या 35 लाख के आसपास पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि राजस्थान में लक्ष्य से पीछे रहने का प्रमुख कारण कांग्रेस के वह विधायक रहे हैं जिन्होंने सदस्यता अभियान में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. तो वहीं निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के क्षेत्र में भी कांग्रेस पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है. इन सबके बीच सवाल यह भी खड़ा होता है कि सचिन पायलट कैंप से आने वाले मंत्रियों-विधायकों का सदस्यता अभियान में क्या योगदान रहा.

सचिन पायलट कैम्प का मेम्बरशिप में प्रदर्शन

  • 17 में 8 ही सर्वाधिक मेंबर बनाने वाले मंत्री.
  • विधायकों में से 100 में शामिल एक भी टॉप 10 में नहीं
नाममेबर बनाएरैंकिंग
सचिन पायलट 10481 59
मंत्री मुरारी लाल 33421 12
सुरेश मोदी 32903 15
मंत्री रमेश मीना 19699 32
मुकेश भाकर 10915 57
इंद्राज गुर्जर 10906 58
जीआर खटाना 8277 70
वेद सोलंकी 4982 93
हरीश मीणा 4966 94

मेंबरशिप में पायलट कैंप के ये विधायक 100 में भी शामिल नहीं

विधायक राकेश परीक 3925
मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला 3647
विधायक रामनिवास गावड़िया 3315
विधायक पी आर मीणा 2842
विधायक अमर सिंह जाटव 2232
मंत्री हेमाराम चौधरी 1271
विधायक दीपेंद्र सिंह 389
मंत्री विश्वेंद्र सिंह 301

गहलोत कैम्प के इन नेताओं की बदौलत 19 लाख पहुंचा आंकड़ा

नाम सदस्य रैंकिंग

नामसदस्य रैंकिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30287 11
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा 36892 7
मंत्री टीकाराम जूली 45379 4
दिव्या मदेरणा 44758 5
पूर्व मंत्री हरीश चौधरी 37088 6
पूर्व मंत्री रघु शर्मा 36745 8
मंत्री ममता भूपेश 36603 9
अमित चाचाण 35993 10
मंत्री भजन लाल जाटव 33311 13
किशना राम विश्नोई 32964 14
मंत्री सुखराम बिश्नोई 28746 16
गणेश घोघरा 28350 17
गोपाल मीणा 28277 18
मंत्री अशोक चांदना 28264 19
मंत्री परसादी लाल 27908 20
मंत्री लालचंद कटारिया 26957 21

गहलोत कैम्प के 11 विधायकों का मेंबरशिप में प्रदर्शन फिसड्डी

  • सांगोद से भरत सिंह -182
  • किशनगंज से निर्मला सहरिया- 178
  • बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल - 295
  • सवाई माधोपुर से दानिश अबरार - 355
  • बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा - 571
  • शेरगढ़ से मीना कंवर - 713
  • खंडार से अशोक बैरवा - 832
  • कठूमर से बाबूलाल कठूमर - 917

बसपा से अब हुए कांग्रेसी, 6 में से मंत्री समेत 5 गहलोत कैम्प के

  • नगर से वाजिब अली - 256
  • उदयपुरवाटी से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा - 134
  • करौली से लखन मीणा - 796
  • नदबई से जोगिंदर अवाना - 1143
  • तिजारा से संदीप यादव - 1475
Last Updated : Apr 19, 2022, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.