जयपुर. राजस्थान के उर्जा मंत्री भाटी (Rajasthan Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) अक्षय ऊर्जा निगम में अक्षय ऊर्जा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं पर अब तक हुए कार्य और आगे हाथ में लिए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू हुए ऊर्जा मंत्री परसा कॉल ब्लॉक विवाद (Parsa Coal Block Controversy) से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला प्रक्रियाधीन है और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से (CM Gehlot Baghel Meeting) बात कर समाधान निकालेंगे. ऊर्जा मंत्री के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में कोयले की खान से जुड़ा उनका अपना कोई इश्यू हो सकता है, लेकिन उसका समाधान निकाल लिया जाएगा. भाटी ने यह विश्वास दिलाया कि कोयले की कमी के चलते राजस्थान में कहीं भी बिजली का संकट खड़ा नहीं होने दिया जाएगा.
मार्च तक जारी होंगे पेंडिंग 73 हजार कृषि कनेक्शन : भाटी
वहीं, प्रदेश में 31 दिसंबर 2012 तक कृषि कनेक्शन के लिए (Bhanwar Singh Bhati on Agriculture Connection) किए गए आवेदनों के कनेक्शन आगामी 31 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे. पिछले कोरोना कालखंड के दौरान प्रदेश में कृषि कनेक्शन जारी करने का काम अटक गया था, उसके पीछे सबसे बड़ा कारण बिजली पोल और अन्य संसाधनों की कमी थी.
दरअसल, बिजली पोल के दामों में बढ़ोतरी के कारण संबंधित ठेकेदारों ने डिस्कॉम को खोल व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया था. इस विवाद को सुलझाने के लिए डिस्कॉम के स्तर पर नए सिरे से टेंडर किए गए और नई दरों पर ही काम हुआ. इस प्रक्रिया में कई महीने लग गए, लेकिन अब यह प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. ऊर्जा मंत्री की मानें तो साल 2021-22 की बजट घोषणा में 50 हजार में कृषि कनेक्शन जारी करने का एलान किया गया था, जिसमें से करीब 45 हजार डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए. वहीं, शेष आगामी 31 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे. मंत्री ने कहा दिसंबर 2012 तक के करीब 73 हजार कृषि कनेक्शन के आवेदनों पर डिमांड नोटिस जारी किया गया था, जिनका काम आगामी साल के मार्च माह तक पूरा होगा.
दो दिन चलेगी समीक्षा बैठक...
बुधवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पहले अक्षय ऊर्जा निगम और फिर विद्युत भवन में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम और विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉक्टर सुबोध अग्रवाल और डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए. सावंत भी मौजूद रहे. बैठकों का दौर गुरुवार को भी जारी रहेगा.