जयपुर. सवाई माधोपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हाल ही में एक दिवसीय दौरा था, लेकिन उनके दौरे पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं. नड्डा के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा (CM Gehlot on JP Nadda) कि ये लोग यहां आग लगाने आते हैं. ये आए और आग लग गई. मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या हम हिन्दू नहीं है, क्या हमें हिन्दू होने का गर्व नहीं है.
सीएमओ में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में इस समय खतरनाक माहैस चल रहा है. यह संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और देश के अंदर इन्होंने दो समुदाय बांट दिया है. सीएम गहलोत ने कहा क्या हम हिंदू नहीं हैं, हमें हिंदू होने का गर्व नहीं है. महात्मा गांधी ने कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व है, लेकिन दूसरे धर्म का भी सम्मान करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे आगे आएं और राष्ट्र को संबोधित करने के साथ ही हिंसा की निंदा करें. गहलोत ने कहा कि देश में कानून का राज स्थापित रहे, इसके लिए असामाजिक तत्वों को सजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून का राज रहेगा तभी लोग सुरक्षित रहेंगे.
पढ़ें. Protest Against Inflation: महंगाई को लेकर गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि असामाजिक तत्वों को कभी तकलीफ नहीं होती. चोट तो निर्दोष लोगों को लगती है. देश व प्रदेश में हिंसा और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के पीछे गहलोत ने षड्यंत्रकारी लोगों का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि दंगे करवाने वालों को कभी चोट नहीं लगती. गहलोत ने कहा कि गुंडागर्दी पर लगाम लगनी चाहिए और अपराध खत्म होना चाहिए और इसी दिशा में हमारी सरकार काम भी कर रही है.
मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि ये लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन ये नहीं समझते कांग्रेस तो भारत से मुक्त नहीं होगा कभी लेकिन यह लोग जरूर मुक्त हो जाएंगे.करौली में पथराव की घटना पर सीएम गहलोत ने कहा कि किसी भी धर्म की अच्छाइयों का प्रचार प्रसार करने का अधिकार सबको है लेकिन शोभायात्रा में डीजे बजाने और नारे लगाने से अशांति फैली है. ऐसे दंगों में असामाजिक तत्वों को नुकसान नहीं होता लेकिन मासूम लोग ही इसका शिकार बनते हैं.
बेरोजगारी के आंकड़े छुपा रही केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के मामले में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं जिससे सिर्फ आम जनता त्रस्त हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार आंकड़े छुपा रही है जो ठीक नहीं है. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए जनता से माफी मांगते हुए ऐसे आंकड़े सार्वजनिक करने चाहिए जिससे जनता के बीच सही मैसेज पहुंचे.