जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अयोध्या के फैसला को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. साथ ही सीएम गहलोत ने कहा देश और प्रदेश के अंदर सदभाव बनाए रखना चाहिए. अगर कोई असामाजिक तत्व उपद्रव करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि सभी की यही प्रतिक्रिया रहेगी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. सीएम ने कहा सालों बाद ये फैसला आया है, देश प्रदेश के लोगों को शांति सद्भावना बनाए रखते हुए फैसले का स्वगत करना चाहिए.
पढ़ें- महाराष्ट्र में जारी घमासान पर सीएम गहलोत ने कहा- भाजपा करती है तोड़फोड़ की राजनीति
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ चुनाव जीतने के मुद्दे होते है. जनता से कोई सरोकार नहीं होता है, उन्होंने कहा कि भाजपा को अर्थव्यवस्था की समझ ही नहीं है. सिर्फ राष्ट्रवाद, धर्म के नाम पर राजनीति, धारा 370 पर राजनीति करना चाहती है.