जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संकरमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है. गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए गृह विभाग और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
-
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन,कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना से बचाव हेतु लोगों का घरों में रहना जरूरी है।
इस महामारी के रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सक, स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए
">कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन,कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
कोरोना से बचाव हेतु लोगों का घरों में रहना जरूरी है।
इस महामारी के रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सक, स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिएकोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन,कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
कोरोना से बचाव हेतु लोगों का घरों में रहना जरूरी है।
इस महामारी के रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सक, स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः सादुलशहर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक जांगिड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे विकट समय में पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े रहकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और मानवीय कार्यों में भी सहयोग दे रहे हैं जो कि प्रशंसीय है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस महामारी के रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सकों और स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. गहलोत ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों और गलत सूचनाओं पर पुलिस अधिकारी प्रभावी अंकुश लगाएं. ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएं.
पढ़ेंः Special: इस डॉक्टर्स को सलाम, ड्यूटी के बाद मरीजों को अपने हाथों से बनाकर खिला रहे हैं खाना..
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर, एडीजी काइम बीएल सोनी, एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा, एडीजी एसओजी अनिल पालीवाल आदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
अपनी-अपनी रेंज का दौरा कर लौटे प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों के 34 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. इसकी पूरी तरह पालना करवाई जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं देने के मामलों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है.
-
कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। निर्देश दिए कि सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर पुलिस अधिकारी प्रभावी अंकुश लगाएं। ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।#राजस्थान_सतर्क_है #COVID19
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। निर्देश दिए कि सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर पुलिस अधिकारी प्रभावी अंकुश लगाएं। ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।#राजस्थान_सतर्क_है #COVID19
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। निर्देश दिए कि सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर पुलिस अधिकारी प्रभावी अंकुश लगाएं। ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।#राजस्थान_सतर्क_है #COVID19
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
पढ़ेंः भीलवाड़ा के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव
कोर ग्रुप और काइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा
गहलोत ने कोर ग्रुप और वॉर रूम के मैनेजमेंट ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, राशन और खाद्य सामग्री पहुंचाने, प्रवासी कामगारों के लिए बनाए गए, शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाओं गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के बारे तमाम इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने फसल कटाई, मंडियों में कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त प्रारंभ करने के बारे में चर्चा की.
पढ़ेंः PBM अस्पताल द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में लीपा-पोती करते नजर आए चिकित्सा मंत्री
इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि केन्द्रीय कैबिनेट सचिव द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना से बचाव के लिए भीलवाड़ा में किए गए उपायों की सराहना की गई है. उन्होंने अवगत कराया कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने भीलवाड़ा मॉडल को पूरे देश में वॉर रूम प्रभारी सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की ट्रेकिंग के लिए तैयार डैश बोर्ड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे ऐसे लोगों की गतिविधियों की ट्रेकिंग सुनिश्चित की जा रही है.