ETV Bharat / city

कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो - सीएम गहलोत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को सीएम निवास पर गृह विभाग के साथ बैठक में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न (CM Ashok Gehlot review the topics related to internal security ) विषयों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ राज्य सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की रही है.

Instructions for strict action against criminals,  CM Gehlot gave instructions to the officers
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली बैठक.
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 11:20 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 11:53 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अपराध के खिलाफ राज्य सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा के समक्ष चुनौती उत्पन्न करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता और चौकसी बरती जाए .

गहलोत मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर गृह विभाग के साथ बैठक में आंतरिक सुरक्षा से (CM Ashok Gehlot review the topics related to internal security ) जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की. उन्होंने इस दौरान प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति, मादक पदार्थों, जाली नोट, हथियारों आदि की तस्करी रोकने सहित अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए. आपसी समन्वय से सूचना आदान प्रदान होः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है. हमारे बड़े भू-भाग से भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा गुजरती है. पिछले कुछ सालों में सीमावर्ती जिलों में क्रूड ऑयल निकलने, रिफाइनरी, सोलर पावर प्लांट के साथ विंड एनर्जी इकाइयों की स्थापना के कारण औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां काफी बढ़ी हैं. बेहतर सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के कारण यहां लोगों का आवागमन भी बढ़ा है. इसके चलते इस क्षेत्र में विशेष निगाह रखे जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं का असर विकास गतिविधियों पर पड़ता है . नागरिक प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सेना और बीएसएफ के साथ सतत् सम्पर्क और समन्वय बनाए रखकर सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान करें.

पढ़ेंः National Vaccination Day 2022: सीएम गहलोत ने कहा- कई बीमारियों का रामबाण है टीकाकरण

छोटी छोटी घटना के चलते रास्ता रोकना चिंता की बातः गहलोत ने छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर विरोध स्वरूप रास्ता रोकने और इस कारण कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. भविष्य में इन पर पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए . बैठक में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों की पहचान करने और उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान बैठक में गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद थे.

महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक बुधवार कोः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अपराध के खिलाफ राज्य सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा के समक्ष चुनौती उत्पन्न करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता और चौकसी बरती जाए .

गहलोत मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर गृह विभाग के साथ बैठक में आंतरिक सुरक्षा से (CM Ashok Gehlot review the topics related to internal security ) जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की. उन्होंने इस दौरान प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति, मादक पदार्थों, जाली नोट, हथियारों आदि की तस्करी रोकने सहित अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए. आपसी समन्वय से सूचना आदान प्रदान होः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है. हमारे बड़े भू-भाग से भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा गुजरती है. पिछले कुछ सालों में सीमावर्ती जिलों में क्रूड ऑयल निकलने, रिफाइनरी, सोलर पावर प्लांट के साथ विंड एनर्जी इकाइयों की स्थापना के कारण औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां काफी बढ़ी हैं. बेहतर सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के कारण यहां लोगों का आवागमन भी बढ़ा है. इसके चलते इस क्षेत्र में विशेष निगाह रखे जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं का असर विकास गतिविधियों पर पड़ता है . नागरिक प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सेना और बीएसएफ के साथ सतत् सम्पर्क और समन्वय बनाए रखकर सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान करें.

पढ़ेंः National Vaccination Day 2022: सीएम गहलोत ने कहा- कई बीमारियों का रामबाण है टीकाकरण

छोटी छोटी घटना के चलते रास्ता रोकना चिंता की बातः गहलोत ने छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर विरोध स्वरूप रास्ता रोकने और इस कारण कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. भविष्य में इन पर पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए . बैठक में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों की पहचान करने और उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान बैठक में गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद थे.

महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक बुधवार कोः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे.

Last Updated : Mar 29, 2022, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.