ETV Bharat / city

बजट बहस के जवाब में CM ने की कई नई घोषणाएं... - new announcements in response to budget debate

राजस्थान विधानसभा में बजट-बहस के जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने नई घोषणाएं की. गहलोत ने 2 हजार नए पद चिकित्सा अधिकारियों के तो परवन परियोजना के लिए 866 करोड़ और राजस्थानी भाषा की फिल्मों को अनुदान देने के प्रदेश में नई नीति लाने की बात कही.

jaipur news  cm ashok gehlot  new announcements in response to budget debate  budget debate in new announcements
बजट बहस के जवाब में CM ने की कई नई घोषणाएं
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 11:36 PM IST

जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को बजट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लिए कई नई घोषणाएं की. साथ ही चिकित्सा, परवन परियोजना तथा राजस्थानी भाषा की फिल्मों के लिए अनुदान की घोषणा किए.

बजट बहस के जवाब में CM ने की कई नई घोषणाएं

सदन में की गई घोषणाएं कुछ इस प्रकार हैं...

  • प्रदेश में बामनवास सवाई माधोपुर-लालगढ़-जाटान श्रीगंगानगर उच्चेन भरतपुर में नगर पालिका का गठन किया जाएगा
  • राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में सीसीयू-आईसीयू खोले जाएंगे
  • राजकीय चिकित्सालय हिंडौन सिटी में 50 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाएंगे
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोसल में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाएंगे
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगढ़-बांसवाड़ा में 50 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुरा जयपुर में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाएंगे
  • सीकरी-भरतपुर, टिब्बी-हनुमानगढ़, सुल्तानपुर-कोटा, खातोली कोटा, मांगरोल-बारां, कवाई-बारां, कापरेन-बूंदी, पिलानी-झुंझुनू और लालगढ़ जाटान श्रीगंगानगर में स्वतंत्र मंडी बनाई जाएगी
  • सिरोही जिले के कस्बे सिरोही, स्वरूपगंज, भीलवाड़ा तथा 33 गांव और 20 ढाणियों को बत्तीसा नाला बांध द्वारा पेयजल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना बनाई जाएगी

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: हुक्मरानों से आस लगाए बैठे सिलिकोसिस के मरीज, यहां 80 गांवों में बरपा कहर

  • राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में स्नातक स्तर पर वाणिज्य और विज्ञान संकाय खोला जाएगा
  • राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में नवीन विषय समाजशास्त्र-दर्शनशास्त्र संस्कृत एवं मनोविज्ञान खोला जाएगा
  • राजकीय महाविद्यालय राजगढ़-अलवर में भूगोल में हिंदी विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी
  • मनसा माता कंजर्वेशन रिजर्व को लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा
  • पंचायत समिति अराई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय और इन गोदा रसीदपुर बाला खेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विज्ञान संकाय खोले जाएंगे
  • फागी में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा
  • पुलिस ट्रेनिंग स्कूल किशनगढ़ को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा
  • चाकसू-जयपुर और नदबई भरतपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
  • बृजपुरा-किशनपुरा-जयपुर, ग्राम पंचायत बागथर बसेड़ी धौलपुर, अयानी उपखंड इटावा कोटा में 33 केवी जीएसएस स्थापित किए जाएंगे
  • बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार 369 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है
  • अब चिकित्सा अधिकारियों के 2 हजार नए पद सृजित किए जाएंगे
  • राज्य के 2 जिलों जयपुर और जोधपुर के परकोटा क्षेत्रों के लिए बाइक एंबुलेंस पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा
  • राज्य के संभाग मुख्यालयों पर स्थित मेडिकल कॉलेजों से संबंधित मुख्य चिकित्सालय में गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4D सोनोग्राफी मशीन की स्थापना की जाएगी
  • राज्य की समस्त मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध उपकरणों के वार्षिक रखरखाव की केंद्रीकृत ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी
  • भरतपुर में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी
  • जोधपुर में सिटी इनोवेशन क्लस्टर की स्थापना में राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा
  • जयसमंद झील से उदयपुर शहर हेतु पानी की वर्तमान उपयोगिता को बढ़ाने के लिए पेयजल योजना पर 215 करोड़ रुपए का निर्वाह किया जाएगा
  • साल 2020-21 में इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है
  • जल योजना राजगढ़ जिला चूरू में उपभोक्ताओं को पर्याप्त दबाव से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 46 करोड़ 85 लाख रुपए का पुनर्गठन योजना बनाई गई है
  • साल 2020-21 में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है
  • बीकानेर जिले की तहसील नोखा से बीकानेर के कुल 146 गांव में दो शहर नोखा से देशनोक को नेहरी जल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना की नई डीपीआर बनाई जाएगी
  • परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना से 2.01 लाख हेक्टेयर में 55 लिफ्टों के माध्यम से फव्वारा पद्धति से सिंचाई और कोटा-बारां व झालावाड़ जिले के 1 हजार 821 गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी
  • साल 2020-21 हेतु 866 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है
  • राजस्थानी भाषा की फिल्मों को अनुदान देने के लिए नई नीति लाई जाएगी

जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को बजट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लिए कई नई घोषणाएं की. साथ ही चिकित्सा, परवन परियोजना तथा राजस्थानी भाषा की फिल्मों के लिए अनुदान की घोषणा किए.

बजट बहस के जवाब में CM ने की कई नई घोषणाएं

सदन में की गई घोषणाएं कुछ इस प्रकार हैं...

  • प्रदेश में बामनवास सवाई माधोपुर-लालगढ़-जाटान श्रीगंगानगर उच्चेन भरतपुर में नगर पालिका का गठन किया जाएगा
  • राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में सीसीयू-आईसीयू खोले जाएंगे
  • राजकीय चिकित्सालय हिंडौन सिटी में 50 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाएंगे
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोसल में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाएंगे
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगढ़-बांसवाड़ा में 50 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुरा जयपुर में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाएंगे
  • सीकरी-भरतपुर, टिब्बी-हनुमानगढ़, सुल्तानपुर-कोटा, खातोली कोटा, मांगरोल-बारां, कवाई-बारां, कापरेन-बूंदी, पिलानी-झुंझुनू और लालगढ़ जाटान श्रीगंगानगर में स्वतंत्र मंडी बनाई जाएगी
  • सिरोही जिले के कस्बे सिरोही, स्वरूपगंज, भीलवाड़ा तथा 33 गांव और 20 ढाणियों को बत्तीसा नाला बांध द्वारा पेयजल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना बनाई जाएगी

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: हुक्मरानों से आस लगाए बैठे सिलिकोसिस के मरीज, यहां 80 गांवों में बरपा कहर

  • राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ में स्नातक स्तर पर वाणिज्य और विज्ञान संकाय खोला जाएगा
  • राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में नवीन विषय समाजशास्त्र-दर्शनशास्त्र संस्कृत एवं मनोविज्ञान खोला जाएगा
  • राजकीय महाविद्यालय राजगढ़-अलवर में भूगोल में हिंदी विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी
  • मनसा माता कंजर्वेशन रिजर्व को लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा
  • पंचायत समिति अराई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय और इन गोदा रसीदपुर बाला खेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विज्ञान संकाय खोले जाएंगे
  • फागी में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा
  • पुलिस ट्रेनिंग स्कूल किशनगढ़ को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा
  • चाकसू-जयपुर और नदबई भरतपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
  • बृजपुरा-किशनपुरा-जयपुर, ग्राम पंचायत बागथर बसेड़ी धौलपुर, अयानी उपखंड इटावा कोटा में 33 केवी जीएसएस स्थापित किए जाएंगे
  • बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार 369 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है
  • अब चिकित्सा अधिकारियों के 2 हजार नए पद सृजित किए जाएंगे
  • राज्य के 2 जिलों जयपुर और जोधपुर के परकोटा क्षेत्रों के लिए बाइक एंबुलेंस पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा
  • राज्य के संभाग मुख्यालयों पर स्थित मेडिकल कॉलेजों से संबंधित मुख्य चिकित्सालय में गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4D सोनोग्राफी मशीन की स्थापना की जाएगी
  • राज्य की समस्त मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध उपकरणों के वार्षिक रखरखाव की केंद्रीकृत ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी
  • भरतपुर में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी
  • जोधपुर में सिटी इनोवेशन क्लस्टर की स्थापना में राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा
  • जयसमंद झील से उदयपुर शहर हेतु पानी की वर्तमान उपयोगिता को बढ़ाने के लिए पेयजल योजना पर 215 करोड़ रुपए का निर्वाह किया जाएगा
  • साल 2020-21 में इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है
  • जल योजना राजगढ़ जिला चूरू में उपभोक्ताओं को पर्याप्त दबाव से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 46 करोड़ 85 लाख रुपए का पुनर्गठन योजना बनाई गई है
  • साल 2020-21 में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है
  • बीकानेर जिले की तहसील नोखा से बीकानेर के कुल 146 गांव में दो शहर नोखा से देशनोक को नेहरी जल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना की नई डीपीआर बनाई जाएगी
  • परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना से 2.01 लाख हेक्टेयर में 55 लिफ्टों के माध्यम से फव्वारा पद्धति से सिंचाई और कोटा-बारां व झालावाड़ जिले के 1 हजार 821 गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी
  • साल 2020-21 हेतु 866 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है
  • राजस्थानी भाषा की फिल्मों को अनुदान देने के लिए नई नीति लाई जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.