जयपुर. कोटा में लगी धारा 144 (Section 144 In Kota) का असर विपक्षी दलों के धरने प्रदर्शनों पर तो पड़ ही रहा है साथ ही सत्ताधारी दल भी इससे अछूता नहीं. यहां तक की इसकी जद में प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ गए हैं. राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक का प्रभाव उनके दौरे पर भी पड़ा है. उनके कोटा दौरे को रद्द (CM Ashok Gehlot Kota Visit Cancelled) कर दिया गया है.
दरअसल, कांग्रेस सदस्यता अभियान का आयोजन गुरुवार (24 मार्च 2022) को कोटा में प्रस्तावित था. लेकिन 22 मार्च 2022 को जिला प्रशासन की ओर से एहतियातन लगाए गई धारा 144 के बाद राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई. इसके चलते कांग्रेस को भी अपने अभियान पर फिलहाल यहां विराम लगाना पड़ा. इस कार्यक्रम में सरकार के मुखिया अशोक गहलोत को शामिल होना था. ऐसे में अगर यह कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सरकार के फैसले का असर खुद सरकार पर पड़ा है.
आपको बता दें कि कांग्रेस की सदस्यता अभियान के लिए पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोटा जाना था. मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा और चेयरमैन मुमताज मसीह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन धारा 144 के चलते जहां एक और कोटा में भाजपा के विरोध प्रदर्शन प्रभावित हुए, उसी बीच अगर कांग्रेस का कार्यक्रम होता तो इससे नया राजनीतिक विवाद शुरू हो जाता.
नई परिस्थितियों के बीच राजस्थान में कोई नया राजनीतिक विवाद शुरु न हो इसलिए फिलहाल इस पर कांग्रेस ने रोक लगा दी. फैसला लिया कि 24 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम का कोटा में होने वाला सदस्यता अभियान कार्यक्रम निरस्त कर दिया जाए और इस दिन भरतपुर में ही सदस्यता अभियान कार्यक्रम किया जाए.
सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी में बैठक: राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर आज 11:00 बजे सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ,बोर्ड चेयरमैन और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सदस्यता अभियान को तेजी देने पर चर्चा होगी. बैठक के बाद यह सभी नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री को बेहतरीन बजट के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी नेताओं को लंच डिप्लोमेसी के जरिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने और सरकार की बजट घोषणाओं को आम जनता तक पहुंचाने के गुर भी देंगे.