जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेने का सुझाव दिया है. गहलोत ने ये सुझाव ट्विटर के जरिए दिया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एनडीए सरकार के कुप्रबंधन के कारण देश की इकोनामी बुरी स्थिति में है. सरकार को अपनी विफलता स्वीकार करना चाहिए और देश के विभिन्न क्षेत्रों से इस बारे में सलाह भी लेना चाहिए. अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सरकार को नोटबंदी और जीएसटी आपदाओं के बारे में पहले से ही आगाह किया था. गौरतलब है कि पिछले साढे 6 साल की अर्थव्यवस्था में विकास दर वर्तमान में सबसे निचले स्तर पर है.
पढ़ें: RCA घमासान 2019: जानिए किस तरह ललित मोदी ने किया था राजस्थान क्रिकेट में वर्चस्व कायम
मनमोहन सिंह हैं राजस्थान से राज्यसभा सांसद
हाल ही में राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में मनमोहन सिंह बतौर कांग्रेस प्रत्याशी विजय रहे और राजस्थान से राज्यसभा के सांसद बने. अब चूंकि मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ ही एक बड़े अर्थशास्त्री भी माने जाते हैं, ऐसे में जब पिछली मोदी सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे बड़े कदम उठाए थे तब मनमोहन सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया के रूप में सुझाव भी दिए थे. लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना.