जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस दौरान सेमिनार के विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण डीआर मेहता रहे. बता दें कि डीआर मेहता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक भी है.
सेमिनार में दिव्यांगों के सम्मुख हवाई यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके द्वारा समाज में होने वाले दर्द नाक व्यवहार पर भी चर्चा की गई. इस दौरान सीआईएसएफ कमांडेंट वाईपी सिंह और डिप्टी कमांडेंट मानसिंह सहित सीआईएसएफ के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान पद्मभूषण डीआर मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिदिन डेढ़ सौ दिव्यांगजन हमारे यहां पर आते हैं और उनका फ्री में इलाज भी किया जाता है. तो वहीं उन्होंने कहा कि देश में 632 जिले हैं, और पिछले साल हमारे यहां 590 जिलों से लोग आए थे. जिनका फ्री में इलाज भी किया गया था.
पढ़ें- सराहनीयः अलवर पुलिस ने सड़क हादसे में मारे गए सिपाही के परिजनों को दिया अपने 1 दिन का वेतन
साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे यहां पर कुल 18 लाख लोगों का फ्री में इलाज भी किया जा चुका है. मेहता ने कहा कि सुधा चंद्रन हमारी ब्रांड एंबेसडर है. मेहता ने कहा कि वो जब भी एयरपोर्ट जाता हैं तो उन्हें परेशानी आती है, एयरपोर्ट जाते ही पैर खोलने को कहा जाता है. तो कभी बेल्ट खोलने को कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा जांच भी जरूरी है. पर पैर खुलवाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की ओर से आपका विनम्र व्यवहार दिव्यांग जनों को राहत भी दे सकता है. इस दौरान सीआईएसफ के कमांडेंट वाईपी सिंह ने कहा कि हमारे यहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को दिव्यांग जनों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए और उनकी समस्याओं को समझने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है . जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले दिव्यांग जनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.