ETV Bharat / city

सड़क से उठकर अब राजभवन की शान बनेगा 'चिंतामणि' - Obedient homeless puppy

सड़कों पर खाने-खाने को मोहताज बेघर पपी अब प्रदेश के राजभवन में शान से रहेगा. क्योंकि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को एक अनूठी पहल की है. जहां उन्होंने सड़क पर घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को गोद लिया.

अनूठी पहल  जयपुर न्यूज  मोहताज बेघर पपी  प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल्स एंड वेलफेयर सोसायटी  Chintamani  Governor Kalraj Mishra  Unique initiative  Jaipur News  Obedient homeless puppy  Protection of Animals and Welfare Society
अब राजभवन की शान बनेगा 'चिंतामणि'
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 6:59 AM IST

जयपुर. सड़कों पर खाने-खाने को मोहताज बेघर पपी अब प्रदेश के राजभवन में शान से रहेगा. क्योंकि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को एक अनूठी पहल की है. जहां उन्होंने सड़क पर घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को गोद लिया. राज्यपाल ने गोद लिए स्ट्रे डॉग का अपनी ओर से चिंतामणि नाम भी रखा है. साथ ही आमजन से भी सड़क पर विचरण करने वाले कुत्तों की स्थानीय प्रजातियों से हमदर्दी रखने की भी अपील की है.

वीरेन शर्मा, सेक्रेटरी, पॉज

बेघर डॉग्स के लिए काम करने वाली संस्था प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल्स एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शहर में चलाए जा रहे डॉग अडॉप्शन केम्पेन के तहत गवर्नर ने शनिवार को इंडी पपी गोद लिया, जिसे पॉज के सेक्रेटरी वीरेन शर्मा ने भेंट किया. वहींं वीरेन शर्मा ने बताया कि, गवर्नर द्वारा हमारे अभियान को बहुत अच्छे से प्रोत्साहित किया गया है. अगर गवर्नर जैसे सर्वोच्च संवैधानिक हस्ती यह पहल कर सकते हैं तो आमजन को भी इन बेजुबानों के लिए आगे आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अवैध हुक्का बार पर की छापेमारी कार्रवाई

बता दें कि, पॉज द्वारा जीवन के लिए संघर्षरत बेघर डॉग्स के लिए बहुत अच्छा काम किया जा रहा है और लोगों में भी भारतीय प्रजाति के डॉग्स को लेकर बनी मानसिकता बदल रही है. ये अभियान अब सिर्फ शहर की सीमाओं तक ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश में फैलना चाहिए, ताकि हर बेघर भारतीय डॉग को एक बेहतर जिंदगी मिल सके. इसके लिए खुद राज्यपाल कलराज मिश्र भी आगे आए और न केवल इस अभियान को सराहा बल्कि बेघर इंडी डॉग को गोद लेकर आमजन के सामने मिसाल भी पेश की है.

जयपुर. सड़कों पर खाने-खाने को मोहताज बेघर पपी अब प्रदेश के राजभवन में शान से रहेगा. क्योंकि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को एक अनूठी पहल की है. जहां उन्होंने सड़क पर घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को गोद लिया. राज्यपाल ने गोद लिए स्ट्रे डॉग का अपनी ओर से चिंतामणि नाम भी रखा है. साथ ही आमजन से भी सड़क पर विचरण करने वाले कुत्तों की स्थानीय प्रजातियों से हमदर्दी रखने की भी अपील की है.

वीरेन शर्मा, सेक्रेटरी, पॉज

बेघर डॉग्स के लिए काम करने वाली संस्था प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल्स एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शहर में चलाए जा रहे डॉग अडॉप्शन केम्पेन के तहत गवर्नर ने शनिवार को इंडी पपी गोद लिया, जिसे पॉज के सेक्रेटरी वीरेन शर्मा ने भेंट किया. वहींं वीरेन शर्मा ने बताया कि, गवर्नर द्वारा हमारे अभियान को बहुत अच्छे से प्रोत्साहित किया गया है. अगर गवर्नर जैसे सर्वोच्च संवैधानिक हस्ती यह पहल कर सकते हैं तो आमजन को भी इन बेजुबानों के लिए आगे आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अवैध हुक्का बार पर की छापेमारी कार्रवाई

बता दें कि, पॉज द्वारा जीवन के लिए संघर्षरत बेघर डॉग्स के लिए बहुत अच्छा काम किया जा रहा है और लोगों में भी भारतीय प्रजाति के डॉग्स को लेकर बनी मानसिकता बदल रही है. ये अभियान अब सिर्फ शहर की सीमाओं तक ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश में फैलना चाहिए, ताकि हर बेघर भारतीय डॉग को एक बेहतर जिंदगी मिल सके. इसके लिए खुद राज्यपाल कलराज मिश्र भी आगे आए और न केवल इस अभियान को सराहा बल्कि बेघर इंडी डॉग को गोद लेकर आमजन के सामने मिसाल भी पेश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.