ETV Bharat / city

जन्मदिन पर मिसाल: बच्चे ने पुलिस को मास्क देने के लिए खर्च कर दी अपनी पॉकेट मनी - पुलिस को बांटे मास्क

जयपुर में ईदगाह इलाके में रहने वाले 11 साल के साकिब ने मंगलवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए पॉकेट मनी से पुलिस के जवानों के लिए मास्क की व्यवस्था की. साकिब का यह कार्य अपने आप में एक मिसाल है.

कोरोना मिसाल  जन्मदिन पर मिसाल  पॉकेट मनी  Child spent his pocket money  pocket money  जयपुर न्यूज  jaipur news  jaipur latest news  पुलिस को बांटे मास्क  Distribute masks to the police
मास्क देने के लिए खर्च कर दी अपनी पॉकेट मनी
author img

By

Published : May 5, 2021, 4:22 AM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान रोजाना यह नजारा नजर आ रहा है कि कहीं पर ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं पर किसी को इंजेक्शन समय पर नहीं मिल पा रहा है. रोजाना हजारों की तादाद में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. इस महामारी के दौरान राजधानी जयपुर के ईदगाह इलाके के रहने वाले 11 साल के साकिब ने मंगलवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए अपनी पॉकेट मनी से पुलिस के जवानों के लिए मास्क की व्यवस्था करते हुए एक अलग ही मिसाल कायम की है.

कोरोना मिसाल  जन्मदिन पर मिसाल  पॉकेट मनी  Child spent his pocket money  pocket money  जयपुर न्यूज  jaipur news  jaipur latest news  पुलिस को बांटे मास्क  Distribute masks to the police
मास्क देने के लिए खर्च कर दी अपनी पॉकेट मनी

साकिब जयपुर के ब्रह्मपुरी पुलिस थाना, सुभाष चौक थाना, रामगंज थाना, गलता थाना पहुंचा. इन सभी थानों में थाना अधिकारियों के हाथों में जाकर मास्क के पैकेट सुपुर्द किए. इस नजारे को देखकर पुलिस के जवनों ने उसके हौसले की तारीफ की. कहा कि आप देश का भविष्य हैं. इसलिए जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता और सरकार घरों से बाहर निकलने का नहीं कहती, तब तक घरों में ही रहें.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पेश करेगा मिसाल, हर ग्राम पंचायत में बनाए जायेंगे कोविड केयर सेंटर

वहीं पुलिस के जवानों ने साकिब का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया. इस दौरान साकिब ने पुलिस को वादा किया कि सरकारी गाइडलाइंस की खुद भी पालना करेगा और घर वालों से भी करवाएगा.

यह भी पढ़ें: मां की कोरोना से मौत के बाद बेटियों को बिलखता देख पसीजा विधायक अमीन कागजी का दिल, खुद करवाया अंतिम संस्कार

बता दें, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में साकिब ने रमजान के अधिकांश रोजे भी रखे हैं. साथ में इबादत भी कर रहा है. साकिब ईदगाह के वन विहार कॉलोनी का रहने वाला है और छटी क्लास में पढ़ाई कर रहा है. उसका ख्वाब पुलिस बनना है.

जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान रोजाना यह नजारा नजर आ रहा है कि कहीं पर ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं पर किसी को इंजेक्शन समय पर नहीं मिल पा रहा है. रोजाना हजारों की तादाद में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. इस महामारी के दौरान राजधानी जयपुर के ईदगाह इलाके के रहने वाले 11 साल के साकिब ने मंगलवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए अपनी पॉकेट मनी से पुलिस के जवानों के लिए मास्क की व्यवस्था करते हुए एक अलग ही मिसाल कायम की है.

कोरोना मिसाल  जन्मदिन पर मिसाल  पॉकेट मनी  Child spent his pocket money  pocket money  जयपुर न्यूज  jaipur news  jaipur latest news  पुलिस को बांटे मास्क  Distribute masks to the police
मास्क देने के लिए खर्च कर दी अपनी पॉकेट मनी

साकिब जयपुर के ब्रह्मपुरी पुलिस थाना, सुभाष चौक थाना, रामगंज थाना, गलता थाना पहुंचा. इन सभी थानों में थाना अधिकारियों के हाथों में जाकर मास्क के पैकेट सुपुर्द किए. इस नजारे को देखकर पुलिस के जवनों ने उसके हौसले की तारीफ की. कहा कि आप देश का भविष्य हैं. इसलिए जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता और सरकार घरों से बाहर निकलने का नहीं कहती, तब तक घरों में ही रहें.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पेश करेगा मिसाल, हर ग्राम पंचायत में बनाए जायेंगे कोविड केयर सेंटर

वहीं पुलिस के जवानों ने साकिब का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया. इस दौरान साकिब ने पुलिस को वादा किया कि सरकारी गाइडलाइंस की खुद भी पालना करेगा और घर वालों से भी करवाएगा.

यह भी पढ़ें: मां की कोरोना से मौत के बाद बेटियों को बिलखता देख पसीजा विधायक अमीन कागजी का दिल, खुद करवाया अंतिम संस्कार

बता दें, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में साकिब ने रमजान के अधिकांश रोजे भी रखे हैं. साथ में इबादत भी कर रहा है. साकिब ईदगाह के वन विहार कॉलोनी का रहने वाला है और छटी क्लास में पढ़ाई कर रहा है. उसका ख्वाब पुलिस बनना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.