जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट करके जहां एक ओर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली को लेकर भी अपनी बात कही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को असंवेदनशील करार दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनसे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बोरा और ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) के प्रतिनिधि मिले. गहलोत ने कहा कि ये सब सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मिले. इससे उन्हें बहुत खुशी हुई है.
-
आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बम्बोरा व ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) अलवर प्रतिनिधि,सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मुझसे मिले,मुझे बहुत खुशी है हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास कर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2 pic.twitter.com/FzyJU6zj91
">आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बम्बोरा व ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) अलवर प्रतिनिधि,सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मुझसे मिले,मुझे बहुत खुशी है हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास कर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
1/2 pic.twitter.com/FzyJU6zj91आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बम्बोरा व ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) अलवर प्रतिनिधि,सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मुझसे मिले,मुझे बहुत खुशी है हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास कर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
1/2 pic.twitter.com/FzyJU6zj91
-
आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बम्बोरा व ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) अलवर प्रतिनिधि,सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मुझसे मिले,मुझे बहुत खुशी है हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास कर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2 pic.twitter.com/FzyJU6zj91
">आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बम्बोरा व ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) अलवर प्रतिनिधि,सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मुझसे मिले,मुझे बहुत खुशी है हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास कर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
1/2 pic.twitter.com/FzyJU6zj91आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बम्बोरा व ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) अलवर प्रतिनिधि,सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मुझसे मिले,मुझे बहुत खुशी है हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास कर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
1/2 pic.twitter.com/FzyJU6zj91
गहलोत ने कहा कि हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास करके 21वीं सदी का विद्यालय बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के नाम पर यह करियर लैब और लाइब्रेरी बन रही है, जो कि आने वाले समय में शिक्षा और रोजगार क्रांति की दिशा में एक मजबूत यात्रा होगी. मंगलवार को प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है, जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हैं.
-
मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
-
मैं आशा करता हूं कि ये रैली अनुशासन, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न होगी। देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की मांग के लिए किसानों की यह रैली एक मिसाल बनेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं आशा करता हूं कि ये रैली अनुशासन, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न होगी। देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की मांग के लिए किसानों की यह रैली एक मिसाल बनेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021मैं आशा करता हूं कि ये रैली अनुशासन, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न होगी। देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की मांग के लिए किसानों की यह रैली एक मिसाल बनेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
यह भी पढ़ें- पढें- हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान
मुख्यमंत्री गहलोत किसान आंदोलन और 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि 61 दिन से चल रहे किसान आंदोलन ने शांति और सद्भाव की मिसाल पेश की है. यह पूरा आंदोलन एकता और भाईचारे से चला है. अपने हक के लिए 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित रैली के लिए मेरी शुभकामनाएं. गहलोत ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ये रैली अनुशासन, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न होगी. देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की मांग के लिए किसानों की यह रैली एक मिसाल बनेगी.
-
61 दिन से चल रहे किसान आंदोलन ने शांति और सद्भाव की मिसाल पेश की है। यह पूरा आंदोलन एकता और भाईचारे से चला है। अपने हक के लिए 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित रैली के लिए मेरी शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">61 दिन से चल रहे किसान आंदोलन ने शांति और सद्भाव की मिसाल पेश की है। यह पूरा आंदोलन एकता और भाईचारे से चला है। अपने हक के लिए 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित रैली के लिए मेरी शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 202161 दिन से चल रहे किसान आंदोलन ने शांति और सद्भाव की मिसाल पेश की है। यह पूरा आंदोलन एकता और भाईचारे से चला है। अपने हक के लिए 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित रैली के लिए मेरी शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई
गहलोत ने आकाश- एनजी मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए# DRDO को मेरी बधाई देते हुए कहा कि ये एक नई पीढ़ी का सर्फेस-टू-एयर मिसाइल है, जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा उच्च पैंतरे बाजी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है. गहलोत ने कहा कि यह अभी तक एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है.
-
Congratulations to #DRDO for the successful maiden launch today of Akash-NG Missile, which is a new generation Surface-to-Air Missile meant for use by IAF with an aim of intercepting high manoeuvring aerial threats. It is yet another remarkable achievement!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to #DRDO for the successful maiden launch today of Akash-NG Missile, which is a new generation Surface-to-Air Missile meant for use by IAF with an aim of intercepting high manoeuvring aerial threats. It is yet another remarkable achievement!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021Congratulations to #DRDO for the successful maiden launch today of Akash-NG Missile, which is a new generation Surface-to-Air Missile meant for use by IAF with an aim of intercepting high manoeuvring aerial threats. It is yet another remarkable achievement!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021
सीएम गहलोत ने उत्कृष्ट बच्चों को दी बधाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए, कोटा राजस्थान के मास्टर आंनद और देश भर की असाधारण क्षमताओं वाले सभी उत्कृष्ट बच्चों को मेरी बधाई दी. उन सभी को उज्जवल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. हमें आंनद की विद्वतापूर्ण उपलब्धियों पर गर्व है.
-
Congratulations to #Kota,#Rajasthan’s Master Anand & all the outstanding children with exceptional abilities from across the country for being awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar. We are proud of Anand’s scholarly achievements & our blessings to him for a bright future.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to #Kota,#Rajasthan’s Master Anand & all the outstanding children with exceptional abilities from across the country for being awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar. We are proud of Anand’s scholarly achievements & our blessings to him for a bright future.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021Congratulations to #Kota,#Rajasthan’s Master Anand & all the outstanding children with exceptional abilities from across the country for being awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar. We are proud of Anand’s scholarly achievements & our blessings to him for a bright future.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 25, 2021