ETV Bharat / city

CM Ashok Gehlot ने जोधपुर में किया 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास - Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जोधपुर में 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम गहलोत ने 135 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया.

corona pandemic,  CM Ashok Gehlot latest news
जोधपुर में 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कोविड महामारी (Corona Pandemic) की गंभीर चुनौती के बीच भी राजस्थान सरकार (Rajasthna Government) ने प्रदेशवासियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ गुड गवर्नेंस देने का प्रयास किया है. जनता से किए गए वादों को हमारी सरकार पूरे संकल्प के साथ धरातल पर उतार रही है. हमारा प्रयास है कि विकास के जो भी काम प्रारंभ हों, वे तय समय सीमा में पूरे हों.

जोधपुर में 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

पढ़ें- कैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) के माध्यम से जोधपुर में कराए जा रहे 27 विकास कार्यों और योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 135 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण, 3 आवासीय योजनाओं का शुभारंभ और 17 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से 15 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की आज नींव रखी गई है, वे सभी निर्धारित समयावधि में पूरे हों.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल पहले जोधपुर सामान्य शहर था. न समुचित रेल सुविधाएं थीं, ना एयर कनेक्टिविटी. पानी की गंभीर समस्या थी. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अलावा कोई उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान यहां नहीं था, लेकिन हमारे प्रयासों से जोधपुर की तस्वीर बदल गई है. आज यहां एम्स, आईआईटी, निफ्ट और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जैसे उच्च कोटि के संस्थान हैं. पचपदरा में बन रही रिफाइनरी से जोधपुर और आस-पास के क्षेत्रों को रोजगार की दृष्टि से बड़ा लाभ मिलेगा.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार करीब 15 महीने से कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रही है. सभी वर्गों का साथ लेकर हमने कोविड का बेहतरीन प्रबंधन किया है. राज्य के विकास को भी प्रभावित नहीं होने दिया है. राजस्व अर्जन पर कोविड (COVID) के विपरीत प्रभाव के बावजूद जनहित से जुड़ी हुई परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को इलाज के भारी भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए हमारी सरकार ने 3500 करोड़ रुपए का वित्तीय भार वहन कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) लागू की है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी. लोग आवश्यक रूप से इस योजना में पंजीयन करवाएं.

पढ़ें- BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में भी देशभर में मिसाल कायम की है. हमने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा की है. लेकिन केन्द्र सरकार से वैक्सीन की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है. संक्रमण से बचाव और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है. ऐसे में केन्द्र सरकार वैक्सीन की आपूर्ति के लिए एकरूप नीति अपनाते हुए ठोस कदम उठाए.

CM गहलोत के प्रयासों से जोधपुर आज महानगर के रूप में बदल गया: जोशी

विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के मुख्य संरक्षक डाॅ. सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से जोधपुर आज महानगर के रूप में बदल गया है. केन्द्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने जोधपुर को रेल और हवाई सुविधाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए. मुख्यमंत्री के प्रयासों से जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया जा रहा है. इससे मारवाड़ क्षेत्र में भी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों (International Cricket Match) के आयोजन का सपना साकार होगा.

समय सीमा में पूरा किया जाएगा काम: धारीवाल

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के दूरदर्शी विजन से प्रदेशभर में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य संभव हुआ है. आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूरा किया जाएगा.

गहलोत सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही: वैभव गहलोत

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर खेल सुविधाओं का विस्तार कर रही है. जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का भी 20 करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेशन करवाया जा रहा है. इससे यहां बीसीसीआई के मापदण्डों के अनुरूप सुविधाओं का विकास होने के बाद इंटरनेशनल और आईपीएल (IPL) जैसे क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सकेगा.

इन विकास कार्यों का लोकार्पण

  • जोधपुर शहर में 9 करोड़ 62 लाख रुपये से 11 सड़क मार्गों का लोकार्पण.
  • उम्मेद उद्यान में 3 करोड़ 19 लाख रुपये से पौधरोपण, पाथ-वे, जोगिंग ट्रैक, खेलकूद उपकरण और विद्युतीकरण और रि-कारपेटिंग कार्य.
  • बॉम्बे मोटर्स एवं 12वीं रोड से पावटा तक मुख्य सड़क के समान्तर सड़कों का उपयोग करते हुए लूपिंग रूट बनाने के साथ नई सड़क के बरामदों, रेलवे स्टेशन से राज रणछोड़दास मंदिर होते हुए पुरी तिराहे तक के भवनों का जीर्णोद्धार और घंटाघर से मेहरानगढ़ तक ब्ल्यू कॉरिडोर.
  • जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas Vishwavidyalaya) के पुराने परिसर में 2 करोड़ 98 लाख रुपये से कोटिल्य कौशल नीति केन्द्र का निर्माण.
  • नागौरी बेरा स्थित किसान कन्या स्कूल में 14 लाख रुपये से अधूरे कमरों के कार्य.
  • सम्राट अशोक उद्यान में 170.45 लाख रुपये लागत से विभिन्न कार्य.

इनका किया शिलान्यास

  • राजकीय महिला पॉलिटेक्निक परिसर में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल (National and International Level) के कार्यक्रमों के लिए 60 करोड़ रुपये से आधुनिक ऑडिटोरियम और कल्चरल सेंटर का शिलान्यास.
  • जोजरी नदी में सालभर उपचारित जल की उपलब्धता के लिए 45 करोड़ 10 लाख रुपये लागत से एसटीपी. इससे विवेक विहार में 15 एमएलडी और उचियारड़ा में 10 एमएलडी के एसटीपी प्रोजेक्ट दो साल में पूरे होंगे.
  • बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में 20 करोड़ रुपये से इंटरनेशनल और आईपीएल जैसे मैचों के लिए अपग्रेडेशन और रेनोवेशन कार्य.
  • सात करोड़ रुपये से जोधपुर शहर की सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण. इसमें पाक शरणार्थियों के लिए विकसित की जा रही विनोबा भावे नगर योजना में 4 करोड़ 87 लाख रुपये से मुख्य सड़कों का निर्माण होगा.
  • महात्मा गांधी आवासीय योजना में 140 लाख रुपये से सड़कों के काम.
  • सारणनगर के आसपास की गलियों में करीब 75 लाख रुपये से सीसी रोड.
  • जेडीए क्षेत्र में करीब 3 करोड़ 4 लाख रुपये से एलईडी लाइट्स का काम.
  • राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, चैनपुरा में करीब 93 लाख रुपये से स्वीमिंग पूल निर्माण.
  • खेजड़ली गांव में 45 लाख रुपये से शहीद स्मारक.

इन योजनाओं का शुभारम्भ

  • पाक शरणार्थियों के लिए चोखा गांव की 300 बीघा भूमि में 1700 भूखंड की विनोबा भावे नगर आवासीय योजना.
  • मोगड़ा खुर्द के 300 बीघा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना. योजना में कुल 1409 भूखंड, जिनमें से ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए 876 और ट्रांसपोर्ट मार्केट के लिए 533 भूखंड.
  • बासनी मालियान के 153 बीघा में 389 आवासीय भूखंडों की महात्मा गांधी नगर आवासीय योजना.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कोविड महामारी (Corona Pandemic) की गंभीर चुनौती के बीच भी राजस्थान सरकार (Rajasthna Government) ने प्रदेशवासियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ गुड गवर्नेंस देने का प्रयास किया है. जनता से किए गए वादों को हमारी सरकार पूरे संकल्प के साथ धरातल पर उतार रही है. हमारा प्रयास है कि विकास के जो भी काम प्रारंभ हों, वे तय समय सीमा में पूरे हों.

जोधपुर में 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

पढ़ें- कैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) के माध्यम से जोधपुर में कराए जा रहे 27 विकास कार्यों और योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 135 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण, 3 आवासीय योजनाओं का शुभारंभ और 17 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से 15 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की आज नींव रखी गई है, वे सभी निर्धारित समयावधि में पूरे हों.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल पहले जोधपुर सामान्य शहर था. न समुचित रेल सुविधाएं थीं, ना एयर कनेक्टिविटी. पानी की गंभीर समस्या थी. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अलावा कोई उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान यहां नहीं था, लेकिन हमारे प्रयासों से जोधपुर की तस्वीर बदल गई है. आज यहां एम्स, आईआईटी, निफ्ट और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जैसे उच्च कोटि के संस्थान हैं. पचपदरा में बन रही रिफाइनरी से जोधपुर और आस-पास के क्षेत्रों को रोजगार की दृष्टि से बड़ा लाभ मिलेगा.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार करीब 15 महीने से कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रही है. सभी वर्गों का साथ लेकर हमने कोविड का बेहतरीन प्रबंधन किया है. राज्य के विकास को भी प्रभावित नहीं होने दिया है. राजस्व अर्जन पर कोविड (COVID) के विपरीत प्रभाव के बावजूद जनहित से जुड़ी हुई परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को इलाज के भारी भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए हमारी सरकार ने 3500 करोड़ रुपए का वित्तीय भार वहन कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) लागू की है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी. लोग आवश्यक रूप से इस योजना में पंजीयन करवाएं.

पढ़ें- BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में भी देशभर में मिसाल कायम की है. हमने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा की है. लेकिन केन्द्र सरकार से वैक्सीन की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो रहा है. संक्रमण से बचाव और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है. ऐसे में केन्द्र सरकार वैक्सीन की आपूर्ति के लिए एकरूप नीति अपनाते हुए ठोस कदम उठाए.

CM गहलोत के प्रयासों से जोधपुर आज महानगर के रूप में बदल गया: जोशी

विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के मुख्य संरक्षक डाॅ. सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से जोधपुर आज महानगर के रूप में बदल गया है. केन्द्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने जोधपुर को रेल और हवाई सुविधाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए. मुख्यमंत्री के प्रयासों से जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया जा रहा है. इससे मारवाड़ क्षेत्र में भी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों (International Cricket Match) के आयोजन का सपना साकार होगा.

समय सीमा में पूरा किया जाएगा काम: धारीवाल

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के दूरदर्शी विजन से प्रदेशभर में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य संभव हुआ है. आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूरा किया जाएगा.

गहलोत सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही: वैभव गहलोत

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर खेल सुविधाओं का विस्तार कर रही है. जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का भी 20 करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेशन करवाया जा रहा है. इससे यहां बीसीसीआई के मापदण्डों के अनुरूप सुविधाओं का विकास होने के बाद इंटरनेशनल और आईपीएल (IPL) जैसे क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सकेगा.

इन विकास कार्यों का लोकार्पण

  • जोधपुर शहर में 9 करोड़ 62 लाख रुपये से 11 सड़क मार्गों का लोकार्पण.
  • उम्मेद उद्यान में 3 करोड़ 19 लाख रुपये से पौधरोपण, पाथ-वे, जोगिंग ट्रैक, खेलकूद उपकरण और विद्युतीकरण और रि-कारपेटिंग कार्य.
  • बॉम्बे मोटर्स एवं 12वीं रोड से पावटा तक मुख्य सड़क के समान्तर सड़कों का उपयोग करते हुए लूपिंग रूट बनाने के साथ नई सड़क के बरामदों, रेलवे स्टेशन से राज रणछोड़दास मंदिर होते हुए पुरी तिराहे तक के भवनों का जीर्णोद्धार और घंटाघर से मेहरानगढ़ तक ब्ल्यू कॉरिडोर.
  • जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas Vishwavidyalaya) के पुराने परिसर में 2 करोड़ 98 लाख रुपये से कोटिल्य कौशल नीति केन्द्र का निर्माण.
  • नागौरी बेरा स्थित किसान कन्या स्कूल में 14 लाख रुपये से अधूरे कमरों के कार्य.
  • सम्राट अशोक उद्यान में 170.45 लाख रुपये लागत से विभिन्न कार्य.

इनका किया शिलान्यास

  • राजकीय महिला पॉलिटेक्निक परिसर में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल (National and International Level) के कार्यक्रमों के लिए 60 करोड़ रुपये से आधुनिक ऑडिटोरियम और कल्चरल सेंटर का शिलान्यास.
  • जोजरी नदी में सालभर उपचारित जल की उपलब्धता के लिए 45 करोड़ 10 लाख रुपये लागत से एसटीपी. इससे विवेक विहार में 15 एमएलडी और उचियारड़ा में 10 एमएलडी के एसटीपी प्रोजेक्ट दो साल में पूरे होंगे.
  • बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में 20 करोड़ रुपये से इंटरनेशनल और आईपीएल जैसे मैचों के लिए अपग्रेडेशन और रेनोवेशन कार्य.
  • सात करोड़ रुपये से जोधपुर शहर की सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण. इसमें पाक शरणार्थियों के लिए विकसित की जा रही विनोबा भावे नगर योजना में 4 करोड़ 87 लाख रुपये से मुख्य सड़कों का निर्माण होगा.
  • महात्मा गांधी आवासीय योजना में 140 लाख रुपये से सड़कों के काम.
  • सारणनगर के आसपास की गलियों में करीब 75 लाख रुपये से सीसी रोड.
  • जेडीए क्षेत्र में करीब 3 करोड़ 4 लाख रुपये से एलईडी लाइट्स का काम.
  • राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, चैनपुरा में करीब 93 लाख रुपये से स्वीमिंग पूल निर्माण.
  • खेजड़ली गांव में 45 लाख रुपये से शहीद स्मारक.

इन योजनाओं का शुभारम्भ

  • पाक शरणार्थियों के लिए चोखा गांव की 300 बीघा भूमि में 1700 भूखंड की विनोबा भावे नगर आवासीय योजना.
  • मोगड़ा खुर्द के 300 बीघा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना. योजना में कुल 1409 भूखंड, जिनमें से ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए 876 और ट्रांसपोर्ट मार्केट के लिए 533 भूखंड.
  • बासनी मालियान के 153 बीघा में 389 आवासीय भूखंडों की महात्मा गांधी नगर आवासीय योजना.
Last Updated : Jun 3, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.