ETV Bharat / city

कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति पर संयम ने खड़े किए सवाल...तो बोहरा पर भड़के राठौड़, दे डाली ये चेतावनी

मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने (Chief Minister Advisor Raised Question on Ministers Absence) सदन में कैबिनेट के किसी भी मंत्री के बहस के दौरान मौजूद नहीं होने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की अनुपस्थिति बता रही है सदन किसी मुद्दे पर चर्चा के लिए कितनी गंभीरता है. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ विधायक रोहित बोहरा पर भड़क गए.

Sanyam Lodha in Rajasthan Assembly
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया (Ruckus in Rajasthan Vidhan Sabha) जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने सदन में कैबिनेट के किसी भी मंत्री के बहस के दौरान मौजूद नहीं होने पर सवाल खड़े कर दिए. इस दौरान संयम लोढ़ा का साथ देने के लिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी खड़े हो गए, जिन्होंने कहा कि इस बात से सरकार की गंभीरता का पता चलता है कि न कोई कैबिनेट मंत्री नोट करने के लिए मौजूद है न ही कोई अधिकारी विधायकों की बात को नोट कर रहा है.

जब यह बहस चल रही थी उस समय राजाखेड़ा से विधायक रोहित बोहरा मंत्री शांति धारीवाल की सीट पर बैठे थे, जिन्होंने कागज ऊपर करते हुए कहा कि मैं सारी बातें नोट कर रहा हूं. इस पर राजेंद्र राठौड़ और ज्यादा नाराज हो गए और बोले कि आप एक साधारण विधायक हैं, आप मंत्री की कुर्सी पर बैठे कैसे हैं. ऐसे तो मैं भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाऊंगा, क्या सदन की भी कोई गरिमा है या नहीं. राजेंद्र राठौड़ रोहित बोहरा पर (Rajendra Rathore Furious on MLA Rohit Bohra) इतने ज्यादा नाराज हुए कि उन्होंने सभापति से यहां तक कह दिया कि इन्हें अपनी सीट पर भेजा जाए, नहीं तो मैं इसके खिलाफ सदन में धरना दूंगा.

सदन में क्या बोले मुख्यमंत्री के सलाहकार....

इस पर सभापति ने रोहित बोहरा को अपनी सीट पर जाने को कहा, जो तुरन्त चले गए. वहीं, इसके बाद भी संयम लोढ़ा ने अपनी नाराजगी जारी रखते हुए कहा कि मैंने मंत्री शांति धारीवाल को सिरोही जाने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें इसका समय नहीं मिला. संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब अगली बार मुख्यमंत्री बनेंगे तो आप स्वायत्त शासन मंत्री होंगे, लेकिन आपके तुगलकी आदेशों से हमारे क्षेत्र की व्यवस्था खराब हो गई है.

पढे़ं : Rajasthan Vidhan Sabha Today : सदन में नहीं लगे स्थगन प्रस्ताव, विशेष उल्लेख के तहत विधायकों ने उठाए यह अहम मुद्दे...

पढ़ें : मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा बोले- लाखों खर्च करके होती है विधान सभा की बैठक, 200 में से 175 विधायक नदारद

उन्होंने प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान एक के बाद एक बदले गए अधिकारियों के नाम भी गिनाए. संयम लोढ़ा ने कहा कि सड़क बनवाने का काम स्वायत्त शासन विभाग भी करता है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने जो सड़कों को लेकर बजट घोषणा की है, वह पीडब्ल्यूडी से बनवाने का निर्णय किया है. क्योंकि यह विभाग बदनाम हो चुका है और इसकी पैठ खराब हो चुकी है. वहीं, उन्होंने मास्टर प्लान (Chief Minister Advisor Raised Question on Ministers Absence) लागू नहीं करने पर भी विभाग पर सवाल खड़े किए.

संयम लोढ़ा ने आबूरोड नगर पालिका का मुद्दा उठाया : सिरोही विधानसभा में नगरीय विकास विभाग के विषय पर बोलते हुए सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने जिले की आबूरोड नगर पालिका का मुद्दा उठाया. विधायक लोढ़ा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान की जो दुर्गति आबूरोड नगर पालिका में देखने को मिली, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान में किसी भी नगरपालिका में यह स्थिति हुई होगी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया (Ruckus in Rajasthan Vidhan Sabha) जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने सदन में कैबिनेट के किसी भी मंत्री के बहस के दौरान मौजूद नहीं होने पर सवाल खड़े कर दिए. इस दौरान संयम लोढ़ा का साथ देने के लिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी खड़े हो गए, जिन्होंने कहा कि इस बात से सरकार की गंभीरता का पता चलता है कि न कोई कैबिनेट मंत्री नोट करने के लिए मौजूद है न ही कोई अधिकारी विधायकों की बात को नोट कर रहा है.

जब यह बहस चल रही थी उस समय राजाखेड़ा से विधायक रोहित बोहरा मंत्री शांति धारीवाल की सीट पर बैठे थे, जिन्होंने कागज ऊपर करते हुए कहा कि मैं सारी बातें नोट कर रहा हूं. इस पर राजेंद्र राठौड़ और ज्यादा नाराज हो गए और बोले कि आप एक साधारण विधायक हैं, आप मंत्री की कुर्सी पर बैठे कैसे हैं. ऐसे तो मैं भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाऊंगा, क्या सदन की भी कोई गरिमा है या नहीं. राजेंद्र राठौड़ रोहित बोहरा पर (Rajendra Rathore Furious on MLA Rohit Bohra) इतने ज्यादा नाराज हुए कि उन्होंने सभापति से यहां तक कह दिया कि इन्हें अपनी सीट पर भेजा जाए, नहीं तो मैं इसके खिलाफ सदन में धरना दूंगा.

सदन में क्या बोले मुख्यमंत्री के सलाहकार....

इस पर सभापति ने रोहित बोहरा को अपनी सीट पर जाने को कहा, जो तुरन्त चले गए. वहीं, इसके बाद भी संयम लोढ़ा ने अपनी नाराजगी जारी रखते हुए कहा कि मैंने मंत्री शांति धारीवाल को सिरोही जाने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें इसका समय नहीं मिला. संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब अगली बार मुख्यमंत्री बनेंगे तो आप स्वायत्त शासन मंत्री होंगे, लेकिन आपके तुगलकी आदेशों से हमारे क्षेत्र की व्यवस्था खराब हो गई है.

पढे़ं : Rajasthan Vidhan Sabha Today : सदन में नहीं लगे स्थगन प्रस्ताव, विशेष उल्लेख के तहत विधायकों ने उठाए यह अहम मुद्दे...

पढ़ें : मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा बोले- लाखों खर्च करके होती है विधान सभा की बैठक, 200 में से 175 विधायक नदारद

उन्होंने प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान एक के बाद एक बदले गए अधिकारियों के नाम भी गिनाए. संयम लोढ़ा ने कहा कि सड़क बनवाने का काम स्वायत्त शासन विभाग भी करता है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने जो सड़कों को लेकर बजट घोषणा की है, वह पीडब्ल्यूडी से बनवाने का निर्णय किया है. क्योंकि यह विभाग बदनाम हो चुका है और इसकी पैठ खराब हो चुकी है. वहीं, उन्होंने मास्टर प्लान (Chief Minister Advisor Raised Question on Ministers Absence) लागू नहीं करने पर भी विभाग पर सवाल खड़े किए.

संयम लोढ़ा ने आबूरोड नगर पालिका का मुद्दा उठाया : सिरोही विधानसभा में नगरीय विकास विभाग के विषय पर बोलते हुए सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने जिले की आबूरोड नगर पालिका का मुद्दा उठाया. विधायक लोढ़ा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान की जो दुर्गति आबूरोड नगर पालिका में देखने को मिली, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान में किसी भी नगरपालिका में यह स्थिति हुई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.