जयपुर. अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 की परीक्षा में नकल के मामलों पर रोक लगाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती बरती जा रही है. एग्जाम सेंटर पर तीन लेवल की जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की व्यवस्था की गई. इस दौरान प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी कराई गई. यहीं नहीं अभ्यर्थियों की ओर से लगाए गए मास्क को हटवाकर सेंटर पर ही नया मास्क उपलब्ध कराया गया. वहीं, नाक-कान की बाली और जूते भी उतरवाए गए.
रीट 2021 में किसी भी तरह की धांधली ना हो इस पर विशेष निगरानी रखी गई. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर अपना मास्क तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा केन्द्र पर ही नया मास्क उपलब्ध कराया गया है. वहीं, परीक्षा केन्द्र के बाहर ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित हो रही रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए 9:30 बजे तक एंट्री दी गई.
वहीं दोपहर 2:30 बजे से 6 बजे तक शिक्षक पात्रता के लिए प्रथम स्तर की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को सेंटर के मुख्य द्वार पर ही एडमिट कार्ड और फोटो आईडी जांचने के बाद ही अनुमति दी गई. वहीं केन्द्र के अंदर शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए कर्मचारियों और शिक्षकों के की तरफ से मूल आईडी की फोटोकॉपी, प्रवेशपत्र आदि जांचा गया. यहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अभ्यर्थियों का टेंपरेचर भी चेक किया गया. इसके अलावा घड़ी, किसी प्रकार की ज्वैलरी, पर्स, हैंडबैग या डायरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल ,ब्लूटूथ, कैलकुलेटर लेकर जाने पर पाबंद किया गया. अभ्यर्थियों को पानी की पारदर्शी बोतल ही साथ ले जाना अनुमत किया गया.
पढ़ेंः REET EXAM आज, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
एग्जाम सेंटर पर दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए व्हील चेयर और ग्राउंड फ्लोर के अलावा किसी भी फ्लोर जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. हालांकि सेंटर्स पर दिव्यांग छात्रों की सूचना पूर्व में ही दी गई है. ताकि उनके अनुसार व्यवस्था की जा सके. बता दें कि जयपुर में परीक्षा में शामिल ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रीट परीक्षा के लिए पंजिकृत हुए हैं. जिनके लिए प्रशासन की ओर से इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की है.