ETV Bharat / city

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज...उदयपुर सहित कई इलाकों में दर्ज हुई बारिश - Rain in many areas of the state

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला. जयपुर में शाम होते ही तेज धूल भरी आंधी चली. तो उदयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Jaipur Meteorological Department
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. कुछ दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. सूर्य के तीखे तेवर के आगे आमजन के गर्मी में पसीने छूट रहे थे. शुक्रवार को राजधानी जयपुर में मौसम में बदलाव भी देखने को मिला.

देर शाम राजधानी जयपुर में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी. तेज हवाएं चलने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान अभी भी 42 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भरतपुर में दर्ज किया गया. भरतपुर में दिन का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है.

धौलपुर करौली और पाली में भी दिन का तापमान 45 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में आज दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उदयपुर की कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बीकानेर फलौदी और चूरू में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें- डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, 43 डिग्री तापमान के बाद शाम को बरसीं राहत की बूंदे

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जैसा कि पूर्व अनुमान किया गया था, पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश सायला जालौर में 13 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है. इसका असर आगामी दो दिनों तक देखने को मिलेगा.

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 3 दिनों के दौरान बीकानेर जयपुर अजमेर उदयपुर भरतपुर कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश और अचानक तेजी हवाएं चल सकती है. साथ ही पांच और 6 मई से एक बार फिर थंडर स्टॉर्म और बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. कुछ दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. सूर्य के तीखे तेवर के आगे आमजन के गर्मी में पसीने छूट रहे थे. शुक्रवार को राजधानी जयपुर में मौसम में बदलाव भी देखने को मिला.

देर शाम राजधानी जयपुर में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी. तेज हवाएं चलने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान अभी भी 42 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भरतपुर में दर्ज किया गया. भरतपुर में दिन का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है.

धौलपुर करौली और पाली में भी दिन का तापमान 45 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में आज दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उदयपुर की कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बीकानेर फलौदी और चूरू में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें- डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, 43 डिग्री तापमान के बाद शाम को बरसीं राहत की बूंदे

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जैसा कि पूर्व अनुमान किया गया था, पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश सायला जालौर में 13 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है. इसका असर आगामी दो दिनों तक देखने को मिलेगा.

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 3 दिनों के दौरान बीकानेर जयपुर अजमेर उदयपुर भरतपुर कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश और अचानक तेजी हवाएं चल सकती है. साथ ही पांच और 6 मई से एक बार फिर थंडर स्टॉर्म और बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.