जयपुर. खिलाड़ी लाल बैरवा ने शनिवार को योजना भवन में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे. जहां खिलाड़ी लाल बैरवा ने सीएम के समक्ष कहा कि दलितों पर अभी भी अत्याचार हो रहे हैं. सरकार को कठोर कानून लाकर दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी (Khiladi Lal Bairwa demands strict laws for dalits security) चाहिए.
पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि दलितों पर होने वाले अत्याचारों को पॉक्सो कानून के तहत शामिल किया जाए. ताकि दलित को तुरंत न्याय मिल सके. बैरवा ने कहा कि दलितों के साथ घोड़ी से उतारने के कई मामले प्रदेश में सामने आते हैं. बैरवा ने अनुसूचित जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग भी रखी.
पढ़ें: विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए 35 लाख रुपए
मुख्यमंत्री ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में छुआछूत मानवता के लिए एक बड़ा कलंक है. जो भी वाजिब मांगे आयोग की होंगी, उसे जरूर पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपना बजट पेश करने वाली है, ऐसे में जो भी मांगे आयोग से जुड़ी हुई हैं, उन्हें सरकार तक जरूर पहुंचाएं.