जयपुर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का फेज-3 प्रदेशभर के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. जिसमें जयपुर व आमेर को भी बड़ी सौगात मिली है. केन्द्र सरकार से प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का आभार जताया है.
पूनिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार, जिन्होंने राजस्थान को पीएमजीएसवाई-3 के अंतर्गत राजस्थान को 3500 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इस बजट से 6040 किमी. लंबाई की 639 सड़कों और 6 पुलों का निर्माण होगा. प्रदेश के साथ जयपुर जिले और आमेर तक विकास की सौगात आएगी. उन्होंने कहा कि हमारे निरंतर प्रयासों से केन्द्र सरकार की इस बड़ी सौगात से प्रदेश के साथ आमेर में भी अब सड़क विकास की राह आसान होगी.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रयासों से आमेर विधानसभा की दो पंचायत समितियों की 21 सड़कों के लिए 28.62 करोड़ की स्वीकृति मिली है. अब एक्सप्रेस हाइवे से आमेर मुख्यालय जुड़ेगा और आमेर विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के 24 गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और 15 किलोमीटर की दूरी घटने से आमजन को राहत मिलेगी.
पूनिया ने बताया कि आमेर विधानसभा की आमेर व जालसू पंचायत समिति में 5 नई सड़कों का निर्माण व 9 अन्य सड़कों का नवीनीकरण किया जाना है. इसके अलावा 7 सड़क के नवीनीकरण की स्वीकृति आरआईडीएफ योजना के तहत है. सभी 21 सड़कों के लिए 28.62 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. योजना में कूकस-छापराड़ी-सींगवाना से सीधे बिलौंची के पास एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क जुड़ जाने से इस क्षेत्र के बिलौंची, चौंप, खोराश्यामदास, दौलतपुरा, बगवाड़ा, मानपुरा माचेड़ी, रूंडल सहित इनसे लगती और पंचायतों के गांवों के ग्रामीणों को सीधे आमेर मुख्यालय जाने की सहुलियत मिल सकेगी. इससे यहां के हजारों ग्रामीणों को चंदवाजी या जयपुर शहर का चक्कर लगाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी.
आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया ने बताया कि स्वीकृत की गई नवीन और नवीनीकरण सड़कों के लिए प्रयास किए जा रहे थे. सड़कों के लिए राशि स्वीकृति पर पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पालयट सहित केन्द्र में स्वीकृति में सहयोग के लिए जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया है.
ये बनेंगी नई सड़कें
कूकस-छापराड़ी सड़क से सींगवाना- भींवड़ा घाटी से पोखरियावाला बिलौंची एनएच आठ तक साढ़े छह किमी 3.69 करोड़, जालसू से राधकिशनपुरा रोड़-नांगल लाड़ी तक दस किमी 4.80 करोड़, मोडी-सिरसली से बिहारीपुरा भीलपुरा अनोपपुरा रोड़ 13 किमी सड़क 5.43 करोड़, प्रतापपुरा मोड़ से रायथल साढ़े छह किमी 3.44 करोड़, नांगल पुरोहित रोड़ से चौंप दस किमी एनएच आठ बाइपास तक 5.16 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी.
पढ़ें- कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....
इनका होगा नवीनीकरण
नवीनीकरण में जलाई-नांगललाडी से महेशपुरा खुर्द 5.57 लाख, अटल बिहारीपुरा 9.24 लाख, एनएच आठ से लाम्या मेवाल 9.45 लाख, कालाडेरा से प्रागपुरा 25.73 लाख, कालाडेरा रीको से डीसा रोड़ 20.48 लाख, अनोपपुरा से कल्याणपुरा रोड़ 36.72 लाख, संपर्क सड़क डौलाकाबास रोड़ 8.40 लाख, ताला मोड़ से बान्यावाला 16.28 लाख, रोजदा रोड से दलपुरा रोड 18.90 लाख की लागत से बनेगीं.
आरआईडीएफ योजना में जालसू-गुढासर्जन रोड 17 लाख, गुढा सर्जन से सिरसली 54.40 लाख, एनएच-11-राजारामपुरा 17 लाख, चंदवाजी संपर्क सड़क 49.81 लाख, डी-जोन बाइपास से सर गांव 35.70 लाख, रायथल-घिनोई टाडावास रोड 32.30 लाख, पुलिस चौकी दौलतपुरा से बिलौंची सर मोड़ 2.70 करोड़ की लागत से सड़कें नवीनीकृत की जानी हैं.