जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CDS बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat Demise) और अन्य सैन्य अधिकारियों-कर्मियों को शनिवार सुबह 10.30 बजे अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे . इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारी-जवान और उनके परिजन के साथ राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
इस दौरान मंत्रिपरिषद के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारी-जवान और उनके परिजन के साथ राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
पढे़ं- CDS General Bipin Rawat Demise: सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया. देश भर में इस घटना के बाद शोक का माहौल है.