जयपुर. पुलिस ने धारा 144 के तहत एक आदेश निकाला है. इस आदेश के तहत तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों और एटीएम पर सीसीटीवी लगाना जरूरी होगा. यदि कोई भी इस आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस नए आदेश को लेकर सभी बैंकों को अवगत करवा दिया है कि वो अपने सभी एटीएम केबिन के अंदर और बाहर दोनों जगह सीसीटीवी लगाएं.
पढ़ें: ACB ने घूसखोर पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि नए साल की शुरुआत के साथ ही जयपुर पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है. पुलिस राजधानी के तमाम एटीएम की जांच करेगी. जिन एटीएम केबिन में सीसीटीवी नहीं लगे हुए हैं या लगे हुए हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे हैं तो संबंधित बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राहुल प्रकाश ने बताया कि एटीएम की सुरक्षा के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर चेतक वाहन द्वारा चेकिंग की जाती है. जयपुर में पूर्व में एटीएम लूट और लूट के प्रयास की वारदातें हो चुकी हैं. जिसे देखते हुए सीसीटीवी लगाने का यह आदेश धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया है. नए साल की शुरुआत के साथ ही जो बैंक आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.