ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का प्रकरण अब प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति को सौंपा

पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का प्रकरण प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है. हाल ही में रोहिताश्व शर्मा ने गलत बयानबाजी के मामले में प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से जारी नोटिस का जवाब दिया था, जिसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के पास सौंपा गया है. प्रकरण अनुशासन समिति को सौंपा जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है.

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:58 PM IST

रोहिताश्व शर्मा, Rajasthan Politics
रोहिताश्व शर्मा

जयपुर. गलत बयानबाजी के मामले में पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का प्रकरण प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है. हाल ही में रोहिताश्व शर्मा ने प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से जारी नोटिस का जवाब दिया था, जिसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के पास सौंपा गया है.

प्रकरण अनुशासन समिति को सौंपा जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. यह माना जा रहा है कि अगर अनुशासन समिति के पास प्रकरण भेजा गया है, तो फिर इस मामले में कार्रवाई की संभावना ज्यादा है. मतलब अनुशासन समिति पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा पर जल्द ही अनुशासन का डंडा चला सकती है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर आ रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे...जानिए क्यों

नोटिस का जवाब मिलने के बाद अगर प्रकरण आगे अनुशासन समिति को नहीं भेजा जाता, तो यह समझा जाता कि प्रदेश भाजपा संगठन पूर्व मंत्री शर्मा की ओर से नोटिस के दिए गए जवाब से संतुष्ट है, लेकिन अब जब प्रकरण अनुशासन समिति के पास भेजे जाने की बात सामने आई है, तो इसका मतलब साफ है कि जो जवाब रोहिताश्व शर्मा ने दिया उससे प्रदेश नेतृत्व संतुष्ट नहीं है और इस मामले में आगे की जांच अब अनुशासन समिति करेगी.

जयपुर. गलत बयानबाजी के मामले में पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का प्रकरण प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है. हाल ही में रोहिताश्व शर्मा ने प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से जारी नोटिस का जवाब दिया था, जिसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के पास सौंपा गया है.

प्रकरण अनुशासन समिति को सौंपा जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. यह माना जा रहा है कि अगर अनुशासन समिति के पास प्रकरण भेजा गया है, तो फिर इस मामले में कार्रवाई की संभावना ज्यादा है. मतलब अनुशासन समिति पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा पर जल्द ही अनुशासन का डंडा चला सकती है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर आ रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे...जानिए क्यों

नोटिस का जवाब मिलने के बाद अगर प्रकरण आगे अनुशासन समिति को नहीं भेजा जाता, तो यह समझा जाता कि प्रदेश भाजपा संगठन पूर्व मंत्री शर्मा की ओर से नोटिस के दिए गए जवाब से संतुष्ट है, लेकिन अब जब प्रकरण अनुशासन समिति के पास भेजे जाने की बात सामने आई है, तो इसका मतलब साफ है कि जो जवाब रोहिताश्व शर्मा ने दिया उससे प्रदेश नेतृत्व संतुष्ट नहीं है और इस मामले में आगे की जांच अब अनुशासन समिति करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.