ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, हालत गंभीर...चालक गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी में खोले के हनुमान जी मंदिर के पास दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर (Car hit a traffic Policeman in Jaipur) मार दी. जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया. घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Car hit a traffic Policeman in Jaipur
तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:06 PM IST

जयपुर. राजधानी में खोले के हनुमान जी मंदिर के पास दिल्ली नंबर की एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ कर भागने का प्रयास किया, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर (Car hit a traffic Policeman in Jaipur) मारी, जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया. घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश चंद अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान एक दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार गाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए निकल रही थी. पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पुलिसकर्मी उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से कार चालक को पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया है.

यह भी पढ़ें- Hit and Run Case in Jaipur: घर लौट रहे युवक को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार, मौत...बेटा करता रहा पिता का इंतजार

मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है. वहीं घायल हेड कांस्टेबल सुरेश चंद का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अधिकारी भी घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचे और पूरे हालात की जानकारी ली.

जयपुर. राजधानी में खोले के हनुमान जी मंदिर के पास दिल्ली नंबर की एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ कर भागने का प्रयास किया, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर (Car hit a traffic Policeman in Jaipur) मारी, जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया. घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश चंद अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान एक दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार गाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए निकल रही थी. पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पुलिसकर्मी उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से कार चालक को पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया है.

यह भी पढ़ें- Hit and Run Case in Jaipur: घर लौट रहे युवक को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार, मौत...बेटा करता रहा पिता का इंतजार

मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है. वहीं घायल हेड कांस्टेबल सुरेश चंद का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अधिकारी भी घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचे और पूरे हालात की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.