ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2021 : नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...50 निर्विरोध निर्वाचित - जयपुर की खबर

प्रदेश के 20 जिलों के 90 नगर निकायों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए आज मंगलवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि थी. नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने दी.

candidates for nikay chunav in rajasthan
9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 1:12 AM IST

जयपुर. मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 2,341 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, जबकि 50 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इन सभी निकायों में 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी सुबह 9 बजे से होगी. मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम अंतिम तिथि तक 15,101 उम्मीदवारों द्वारा 18,510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं.

पढ़ें : कटारिया का गहलोत सरकार पर आरोप, कहा- वार्ड की संख्या बढ़ाकर शक्तियों का दुरुपयोग किया

30 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला...

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में से 87 नगर निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को, जबकि 3 निकायों की नामावलियों का प्रकाशन 19 नवंबर को किया जा चुका है. 1 जनवरी 2021 की अर्हता के संबंध में 4 जनवरी तक जोड़े गए नामों के बाद कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

nikay chunav 2021
निकाय चुनाव 2021...

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना...

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगें, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है. ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

पढ़ें : निकाय चुनाव: उम्मीदवारों की तस्वीर साफ, डूंगरपुर और सागवाड़ा निकायों में 197 उम्मीदवार मैदान में

अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को होगी अधिसूचना जारी...

मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 1 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 4 फरवरी को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.

जयपुर. मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 2,341 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, जबकि 50 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इन सभी निकायों में 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी सुबह 9 बजे से होगी. मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम अंतिम तिथि तक 15,101 उम्मीदवारों द्वारा 18,510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं.

पढ़ें : कटारिया का गहलोत सरकार पर आरोप, कहा- वार्ड की संख्या बढ़ाकर शक्तियों का दुरुपयोग किया

30 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला...

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में से 87 नगर निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को, जबकि 3 निकायों की नामावलियों का प्रकाशन 19 नवंबर को किया जा चुका है. 1 जनवरी 2021 की अर्हता के संबंध में 4 जनवरी तक जोड़े गए नामों के बाद कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

nikay chunav 2021
निकाय चुनाव 2021...

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना...

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगें, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है. ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

पढ़ें : निकाय चुनाव: उम्मीदवारों की तस्वीर साफ, डूंगरपुर और सागवाड़ा निकायों में 197 उम्मीदवार मैदान में

अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को होगी अधिसूचना जारी...

मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 1 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 4 फरवरी को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.

Last Updated : Jan 20, 2021, 1:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.