जयपुर. में सीए फाइनल का रिजल्ट जारी हो गया है और रिजल्ट में इस बार जयपुर ने फिर बाजी मारी है. जयपुर के रहने वाले अजय अग्रवाल ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है. टॉपर अजय अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने सीपीटी, आईपीसीसी में भी टॉप किया था और फाइनल में टॉप वन रैंक हासिल की.
पढ़ें- जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है
अजय ने ये भी बताया कि उनके बड़े भाई अतुल अग्रवाल ने भी 2018 में सीए टॉप किया था. अजय ने 650 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है. अजय ने सक्सेस मंत्र बताते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट के मैटेरियल को अच्छे से पढ़े और जब सलाह लेनी हो तो टॉपर्स की ही सलाह लें. इंस्टीट्यूट के मैटेरियल से 100 प्रतिशत रिजल्ट तो मिलेगा ही साथ ही रैंक भी मिलेगी.
खास बात ये कि अजय पढ़ाई के दौरान कभी सोशल मीडिया से दूर नहीं रहे और एग्जाम के समय भी व्हाट्स एप और फेसबुक का इस्तेमाल किया. अजय ने कहा कि पढ़ाई का स्ट्रेस कम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने आर्टिकलशिप के समय रोजाना 2 घंटे और आखिरी के छह महीनों में 8 से 10 घंटे पढ़ाई की. अजय ने कहा कि फिलहाल वो जॉब नहीं करेंगे और भाई की फर्म में ही प्रैक्टिस करेंगे.सीए की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अजय ने बताया कि इंस्टीयूट का मटेरियल पढ़कर, मॉक टेस्ट दे ताकि एग्जाम के समय कॉन्फिडेंस बरकरार रहे.